Home Politics #आम आदमी पार्टी जौनपुर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा का स्वागत...

#आम आदमी पार्टी जौनपुर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा का स्वागत सम्मान समारोह सम्पन्न

( जौनपुर )आम आदमी पार्टी जौनपुर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा का स्वागत सम्मान समारोह मंगलम लान कलेक्ट्रेट कचहरी में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को मनोनयन पत्र सौंपा। इस अवसर पर प्रांत महासचिव मनोज गुप्ता, वाराणसी जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल व भदोही के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।

प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार कर रही है और अपने संगठन को जमीन पर उतारने का कार्य कर रही है इसी क्रम में जौनपुर में पुरानी जिला कार्यकारिणी को भंग कर रामरतन विश्वकर्मा को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रामरतन विश्वकर्मा इसके पूर्व काशी प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए प्रयागराज के जिला प्रभारी का कार्य देख रहे थे। पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना जी का कार्यकाल बेहतरीन रहा और उम्मीद है कि नए जिलाध्यक्ष अपने कार्यकाल में पार्टी के संगठन एवं उसकी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता जौनपुर की स्थानीय समस्याओं को लेकर संघर्ष करना तथा सभी कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर संगठन को जमीन पर उतरना और अपने मुखिया अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह जी के दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करना है।

मेरे कार्यकाल में पार्टी का साधारण कार्यकर्ता भी खुद को जिलाध्यक्ष मानते हुए गौरवान्वित होकर कार्य करे और मैं उसके गौरव की रक्षा करते हुए सबको साथ लेकर टीमवर्क करने का प्रयास करूंगा। पूर्वांचल प्रांत के प्रभारी डॉ अनुराग मिश्र ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का स्वागत करते हुए आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी के संगठन निर्माण को लेकर रणनीति पर प्रकाश डाला। पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व सदर विधानसभा के प्रत्याशी डॉ विनोद वत्स ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए पूरा सहयोग देने का वादा किया।

इसके पूर्व पवन तिवारी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी की नीति एवं कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उक्त कार्यक्रम में ने वर्तमान जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर, साधना त्रिपाठी, सुभाष मौर्य एडवोकेट, मोहम्मद शत्रुघ्न सिंह सोनू, जय यादव, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एच एन तिवारी, बीएल मौर्य, रामजी गुप्ता, लालमणि गौतम, डॉ० अंबिका प्रसाद मौर्य, रामाश्रय चौहान, लल्लन पतौरा ,राम प्रसाद, ओंकारनाथ विश्वकर्मा, बसंत लाल, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनीता मिश्रा, डॉ प्रवीण सिंह डॉ० कुलदीप श्रीवास्तव, डॉ पवन सिंह, रामकुमार बिन्द, बंटी अग्रहरि, बबलू गुप्ता, जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ अनिल धर, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मणि त्रिपाठी, बंदना मिश्रा, तीरथ राज यादव, संजय पाल, विद्याधर मिश्र,विजय सिंह बागी, मोहम्मद इसरार, प्रदीप मिश्र, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान महासचिव विनोद प्रजापति ने किया।

Exit mobile version