Home न्यूज़ शिक्षा राज महाविद्यालय में योग शपथ ग्रहण महाअभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राज महाविद्यालय में योग शपथ ग्रहण महाअभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राज महाविद्यालय में योग शपथ ग्रहण महाअभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जौनपुर: राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में शासन के निर्देशानुसार वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालय में बृहद योग शपथ अभियान के अंतर्गत आज दूसरे दिन महाविद्यालय में बृहद पैमाने पर छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शंभू राम ने  छात्र-छात्राओं को योग शपथ दिलाया और महाविद्यालय में प्रमाण पत्र प्राप्त कर, करे योग रहे निरोग की सार्थकता को सिद्ध करते हुए कहा कि योग हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है।

हम सभी योग करें और दूसरों को भी योग के बारे में होने वाले लाभ को अवगत कराया और बताया कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण करें जिससे प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में आ रही समस्याओं का उनसे वह समाधान कर सकें। आज योग के द्वारा हम असाध्य रोगों को भी दूर करने में सफल हो रहे हैं इसलिए हम लोगों का यह नैतिक कर्तव्य हो जाता है कि हम योग शपथ हेतु स्वयं को और कम से कम पांच लोगों को योग के प्रति जागरूक करें। 

इस अवसर पर महाविद्यालय में बड़े पैमाने पर उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ० मनोज कुमार तिवारी राजनीति विज्ञान विभाग से डॉ० संतोष कुमार पाण्डेय, स्वयं यादव तथा अनिल यादव, शशिकांत, विनय कुमार हलवाई सहित छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी  उपस्थित रहे

Exit mobile version