खेतसराय (जौनपुर): राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) के अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (P.A.I.) प्रथम व द्वितीय संस्करण विषय पर ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत पदाधिकारियों एवं सहायक विभागों के फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं/अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को विकासखण्ड शाहगंज सोंधी के सभागार में आयोजित किया गया।
जिसमें कार्यशाला में प्रशिक्षक कन्हैया राम ने पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए 17 सतत विकास लक्ष्यों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों को कैसे अधिक प्रभावशाली और सहभागी बनाया जा सकता है। बाल हितैषी संकल्प, स्वस्थ पंचायत संकल्प, जल प्रबंधन, सामाजिक न्याय, स्वच्छता एवं आत्मनिर्भर पंचायत के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष बल दिया गया।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत संजय यादव, सचिव विनोद यादव, दीपक सिंह, मोहम्मद शाहिद, अजय यादव, राकेश सिंह, अजीत यादव, विपिन यादव एवं संतोष राभर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधान संघ अध्यक्ष अशोक यादव, कृपाशंकर राजभर, अल्ताफ अहमद समेत कई जनप्रतिनिधियों की भागीदारी किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कमलाकांत मौर्य द्वारा किया गया।