Home क्राइम पिता की बंदूक की गोली से घायल बेटे की इलाज के दरम्यान...

पिता की बंदूक की गोली से घायल बेटे की इलाज के दरम्यान मौत

0
Oplus_131072

जौनपुर। चंदवक गोमती नदी घाट पर मंगलवार को रात 8 बजे एक जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने लासेंसी बंदूक से विपक्षी को मारने की नीयत से गोली चला दी। किन्तु गोली विपक्षी को न लगकर खुद के उसके 14 वर्षीय बेटे ओम नाविक के पेट में जाकर लग गयी।

जिसको सी एच सी डोभी बिरीबारी ले जाया गया। जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। बताते हैं कि चंदवक घाट निवासी देवीदीन नाविक पुत्र गुलाब प्रसाद व बच्चे लाल,अच्छे लाल व बेचू पुत्र गण मेवालाल नाविक के बीच जमीनी विवाद एक अर्से से चल रहा था। उसी रंजिश को लेकर तीन दिन पूर्व दोनों पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट हुई थी। जिसमें बच्चे लाल,अच्छे लाल व बेचू गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जो वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती थे। स्वस्थ होने के बाद तीनों मंगलवार को घर आ गये । रात आठ बजे फिर दोनों पक्षो में विवाद होने लगा। इसी दौरान देवीदीन नाविक ने अपने लाइसेंसी बंदूक से विपक्षियों पर फायर कर दिया ,लेकिन गोली विपक्षी को न लगकर उसके बेटे ओम प्रसाद नाविक 14 वर्षिय के पेट में जाकर लग गई। जिसे उपचार हेतु सी एच सी बीरी बारी डोभी ले जाया गया। जहां स्थिति अत्यंत नाजुक देख ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
वही पिढी़त द्वारा एंबुलेंस को फोन किया तो एक घंटें बाद एंबुलेंस आने एंव डाक्टरों व स्टार्स वाडब्याय के लापरावाहीयो के वजय से उसकी हालत नाजुक बन गई थीं वाडब्याय राजू सिंह दुरब्यवार के वजह से पिढी़त अगलबगल की जनता उससे बहुत नाराज हैं सूचना मिलते ही चंदवक पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version