Home क्राइम पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार

0

जौनपुर।25 हज़ार का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बीती रात्रि थाना मुंगराबादशाहपुर व स्वाट की संयुक्त टीम के साथ पुलिस मुठभेड़ में अपराधी, पशु चोर,लुटेरा,25 हजार का ईनामिया था । कई मुकदमों में था वांछित पुलिस कर रही थी सर गर्मी से तलाश दो अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर फरार कब्जे से एक पिकअप गाड़ी, एक तमंचा एक खोखा व जिन्दा कारतूस सुतली बम, एक कुल्हाड़ी व एक जंजीर बरामद।

पुलिस के मुताविक मुंगराबादशाहपुर व स्वाट जौनपुर की संयुक्त टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में अन्तरराज्यीय शातिर अपराधी, पशु चोर,लुटेरा, वाछिंत व पुरस्कार घोषित 25 हजार का ईनामिया अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ मे घायल कब्जे से एक पिकअप गाड़ी, एक तमंचा मय एक खोखा व जिन्दा कारतूस 315 बोर, 07 देशी सुतली बम,एक कुल्हाड़ी व एक जंजीर बरामद। पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम मै 27 रात्रि में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र शांति व्यवस्था व आपरेशन वज्र के तहत वांछित वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र में भ्रमणशील होकर चौकी क्षेत्र सतहरिया से हाइवे पर होते हुए सुजानगंज ओवरब्रिज के नीचे पहुँचे कि वहां पर उप निरीक्षक अरविन्द यादव व उप निरीक्षक विनोद सिंह मय हमराह एव गस्त मे मामूर कर्मचारी के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के विषय मे बातचीत करने लगे तभी स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी निरीक्षक रामजनम यादव द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ पेशेवर बदमाश एक संगठित गिरोह एक पिकअप गाड़ी लेकर क्षेत्र मे पशु चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घुमता देखा गया है।

इस बात पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र में रात्रि ड्यूटी मे लगे अधिकारी व कर्मचारीगणों को सूचना की जानकारी देते हुए सतर्क रहकर ड्यूटी करने की हिदायत की गयी कि कुछ समय पश्चात जनपद स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी निरीक्षक श्री रामजनम यादव द्वारा बताया गया कि एक पिकअप गाड़ी मे 3-4 बदमाश सुजानगंज की तरफ से मुंगराबादशाहपुर की तरफ आ रहे है , जिनका पीछा स्वाट टीम के द्वारा किया जा रहा है। थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम के अधिकारी/कर्मचारीगण सुजानगंज रोड की तरफ बढ़ते चले तो कुछ दूर आगे जाने पर गाड़ी की लाइट दिखाई दी जो बहुत तेजी से आ रही थी जिसके पीछे स्वाट टीम की गाड़ी लगी थी। एकबारगी हम सभी पुलिस टीम उक्त गाड़ी की घेराबन्दी किये, जिसपर गाड़ी चालक द्वारा जान से मारने की नियत से अचानक कट मारते हुए बम फेक गया, जिससे पूरा धुँआ हो गया और साथ ही जान से मारने की नियत से हम पुलिस वालों पर निशाना साधते हुए फायर किया गया लेकिन पुलिस टीम बाल बाल बच गयी ।

रामपुर तिराहे से गाड़ी मोड़कर तेज रफ्तार से भागे कि कुछ ही दूर पर गाड़ी बन्द कर दाहिने से उतरकर एक व्यक्ति निशाना करके जान से मारने की नियत से पुनः हम पुलिस वालो की तरफ फायर कर दिया , आत्मरक्षा में प्रभारी निरीक्षक व स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपने सरकारी पिस्टल से फायर किया गया, जिससे एक व्यक्ति के दोनों पैर मे गोली लग गयी , इलाज हेतु तुरन्त पीएचसी मुंगराबादशाहपुर जौनपुर भेजा गया, एक बदमाश को मौके से पकड़ा गया , दो बदमाश भागने मे सफल रहे। जिनको अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 05.05 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में एफआईआर मु0अ0सं0 429/2024 धारा 109(1)/324(4)/125/3(5) बीएनएस , 3/25 आर्म्स एक्ट ,4/5 बम विस्फोटक अधिनियम थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा मौके से भागे हुए बदमासो की तलाश की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रवीन्द्र वर्मा पुत्र सभापति वर्मा निवासी मकदूमपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर दूसरे अभियुक्त का नाम प्रेमचन्द्र पुत्र गुरुशहाय वर्मा निवासी ग्राम वरामदपुर जरियारी थाना महरुआ अम्बेडकर नगर का निवासी है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version