Home न्यूज़ भीषण गर्मी में विद्युत विभाग की उदासीनता से ग्रामीण हलकान

भीषण गर्मी में विद्युत विभाग की उदासीनता से ग्रामीण हलकान

0

शाहगंज,जौनपुर। विद्युत विभाग की लापरवाही और उदासीनता के चलते भीषण गर्मी में सैकड़ों गांवों की जनता को जबरदस्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय विद्युत उपखंड बूढ़ूपुर फीडर पर आई तकनीकी खराबी ने क्षेत्र में हाहाकार मचा दिया है। बीते एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है। जहां दूसरे क्षेत्र में ग्रामीणों को 18 घंटा विद्युत आपूर्ति मिल रही है वहीं बूढ़ूपुर फीटर के बड़ागांव साराय मोहद्दीनपुर अरगूपुर खुर्द खानवाई जमुनिया समेत दर्जनों गांव में विद्युत आपूर्ति मात्र 2 से 3 घंटे तक सीमित हो गई है लगभग 1 सप्ताह से ग्रामीणों को विद्युत आपूर्ति किस्तों में बांटी जा रही है कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग अन्य स्थानों पर भी विद्युत सप्लाई दे रहा है जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश है।
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि विभागीय जिम्मेदारों से संपर्क करना भी नामुमकिन हो गया है। न तो जेई का मोबाइल लग रहा है, न ही लाइनमैन और निजी कर्मचारियों के फोन उठ रहे हैं।

बड़ागांव साराय मोहद्दीनपुर अरगूपुर खुर्द खानवाई जमुनिया तिसौली
जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में हजारों लोग भीषण गर्मी में बेहाल हैं। भारत सरकार की तरफ से जहां चेतावनी दी गई है कि प्राचंट गर्मी को देखते हुए लोग अपने घरों में रहे मगर क्षेत्र के विद्युत विभाग के उदासीन रवैया के कारण लोग अपने घरों को छोड़कर बाग बगीचे पेड़ों के नीचे व मैदान क्षेत्र में शरण लेने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है।


बड़ा गांव के प्रधान पद के भावी उम्मीदवार मोहम्मद वारिस हाशमी, पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद अजहर, समीम हैदर, हसन मेहंदी, ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र बिंद, बबलू इलेक्ट्रीशियन, रईस अहमद,समेत खानवाई ग्राम निवासी सज्जाद अंसारी, ने सवाल उठाया है कि यदि इस विभागीय अनदेखी से किसी की जान-माल का नुकसान हो गया, तो जिम्मेदार कौन होगा?शिकायतों के बावजूद विभाग की चुप्पी और गैरजिम्मेदार रवैया लोगों की नाराज़गी का मुख्य कारण बनता जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version