Home धर्म गणपति पूजा महासमिति जौनपुर का 21वां पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

गणपति पूजा महासमिति जौनपुर का 21वां पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

गणपति पूजा महासमिति जौनपुर का 21वां पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति जौनपुर ट्रस्ट का 21वां पुरस्कार वितरण समारोह श्री घनश्याम दास बैंकर का बगीचा उर्दू बाजार में सम्पन्न हुआ जहां सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों सहित मुख्य संरक्षक अवधेश चतुर्वेदी ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का पूजा अर्चना करके दीप प्रज्वलन करते हुये कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात अथितियों का स्वागत करते हुये स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बाबू सिंह कुशवाहा सांसद जौनपुर ने कहा कि महासमिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम एक—दूसरे को मिलने—मिलाने का मौका देता है जिससे लोगों में समरसता व भाईचारा की भावना जागृति होती है। इसी क्रम में मुख्य वक्ता जगदीश नारायण विधायक जफराबाद ने कहा कि गणपति पूजा महासमिति जौनपुर का यह कई मायनों में समाज को संदेश देने का कार्य करती है जो बिना भेदभाव से सभी का सम्मान करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि हम सभी अलग—अलग दलों को एक मंच पर लाकर महासमिति ने यह संदेश देने का कार्य किया कि यदि ईमानदारी और लगन से कोई भी कार्य किया जाय तो कुछ भी सम्भव नहीं है।

पूजन समितियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पाया गया पुरस्कार यह बताता है कि आपस में प्रतिस्पर्धा की भी भावना होना जरूरी है। इससे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि दिनेश टण्डन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, आर्थो सर्जन डॉ आलोक यादव व डॉ सरफराज खान प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पंचायत जफराबाद ने संयुक्त रूप से कहा कि आज इस कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में मौजूद लोग इस बात की गवाही देते हैं कि कार्यक्रम बेजोड़ है। सभी संस्थाओं ने पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात प्रसन्नता व्यक्त किया तो इसका मतलब की महासिमिति द्वारा किया गया मूल्यांकन निष्पक्ष और सराहनीय है। कार्यक्रम में संरक्षक मंडल, समाजसेवी संगठनों एवं प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही निर्णायक मण्डल के सदस्य सोम वर्मा, उर्वशी सिंह एडवोकेट, डॉo अंजना सिंह, अमर सेठ, नीरज शाह व दिलीप शुक्ला को भी सम्मानित किया गया।

इसके अलावा समस्त पूजन समिति को उत्साहवर्धन पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार पाते ही पूजन समितियों ने ढोल नगाड़ों की ताल पर गणपति बाप्पा मोरया के जयघोष से पूरे पंडाल को गुंजायमान कर दिया। भजन संध्या में अभिषेक शर्मा सहित साथियों ने अपनी प्रस्तुति दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महासचिव दीपक जावा, संरक्षक अरशद कुरैशी, कोषाध्यक्ष प्रिंस सेठ, उपाध्यक्ष विशाल खत्री, आदर्श श्रीवास्तव, मनोज मौर्य, प्रमोद ओमर, संतोष पाण्डेय, आशीष बोस, चंद्रेश यादव, मुकेश साहू, रंजीत गुप्ता, अजय यादव, सुमित अग्रहरी, आदित्य सेठ, मनोज यादव, पृथु गुप्ता, विवेक यादव, अंश यादव आदि का सरहनीय योगदान रहा। अतिथियों का स्वागत महासमिति के संयोजक नवीन सिंह बसगोती व आभार अध्यक्ष संजय जांडवानी ने व्यक्त किया था। कार्यक्रम का संचालन मुख्य ट्रस्टी संजीव यादव एडवोकेट ने किया।

गत वर्ष निर्णायक मण्डल के अवलोकन करने पश्चात शोभायात्रा में श्री शिवशक्ति बाल गणेश संस्था ईशापुर प्रथम, श्री गणेश मित्र मंडल रसूलाबाद द्वितीय, श्री गणपति बाल संस्था शिव चौरा मंदिर सिपाह तृतीय आये। पूजन पंडाल (शहरी) में श्री नवयुवक गणेश उत्सव रसूलाबाद प्रथम, श्री वियाकम गणेश पूजनोत्सव सिटी स्टेशन द्वितीय, बाबा श्री जागेश्वर नाथ संस्था आलमगंज तृतीय आये। पूजन पंडाल (ग्रामीण) में श्री सार्वजनिक गणेश पूजनोत्सव संस्था गौराबादशाहपुर प्रथम, श्री जय बुढ़उ बाबा गणपति संस्था धर्मापुर द्वितीय, श्री नवयुगल मंगलदल समिति नैपुरवा तृतीय आये। इसके अतिरिक्त शोभायात्रा में सर्वप्रथम पहुंचने वाली संस्था युवा बाल्मिकी संस्था मखदूम शाह अढन प्रथम, दैनिक मार्ग सजावट में श्री शिवशक्ति गणपति संस्था ताड़तला प्रथम, झांकी में नव बाल तरंग गणपति संस्था अहियापुर प्रथम, उत्कृष्ट प्रदर्शन में श्री सार्वजनिक गणेश बाल समिति बेगमगंज प्रथम, अनुशासन में श्री विघ्नहर्ता पूजा समिति वाजिदपुर उत्तरी प्रथम, पूजन विशेष में श्री मां शीतला सेना गणपति संस्था चौकियां को प्रथम स्थान मिला। 

यह भी पढ़े : भारत विकास परिषद शौर्य की नई कार्यकारिणी गठित

यह भी पढ़े : सरदार सेना जौनपुर जिला कमेटी का हुआ विस्तार 

यह भी पढ़े : अल्लाह और पैगम्बर पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

यह भी पढ़े :रेप के आरोप में जौनपुर के कांग्रेस नेता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल


Exit mobile version