Home धर्म जौनपुर की तीज क्वीन बनीं प्रीति जायसवाल

जौनपुर की तीज क्वीन बनीं प्रीति जायसवाल

0

जेसीआई जौनपुर की तीज क्वीन बनीं प्रीति जायसवाल

  • Preeti Jaiswal becomes Teej Queen of Jaunpur


जौनपुर। जेसीआई जौनपुर जेसीरेट विंग ने तीज उत्सव और गणेश चतुर्थी मनाया जहां कुछ प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जेसीरेट चेयरपर्सन प्रीति आशुतोष जायसवाल ने सभी अतिथियों और सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अतिथि व निर्णायक मंडल की भूमिका में डा. शैली निगम व डा. ज्योति कपूर ने जेसीरेट प्रीती राजकुमार जायसवाल को तीज क्वीन के प्रथम वीनर अवार्ड से सम्मानित किया तथा मेनका सीकरी और सीमा चक्रवाल को रनर अप का खिताब दिया।

आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए काजल जायसवाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान चेयरपर्सन अर्चना सिंह, पूर्व चेयरपर्सन सुधा बैंकर, स्वर्णिमा जायसवाल, नीतू गुप्ता, वंदना गुप्ता, किरन सेठ, कंचन पाण्डेय, सिमरन तिवारी, मीनू श्रीवास्तव, नीतू सिंह, डा. शिल्पी सिंह, सीमा अग्रहरी सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर शिवानी चौरसिया एवं सचिव जेसीरेट श्रद्धा जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक श्रुति गुप्ता ने सभी को धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version