Home क्राइम JAUNPUR: शाहगंज के 4 अभियुक्त चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार 

JAUNPUR: शाहगंज के 4 अभियुक्त चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार 

0
JAUNPUR शाहगंज के 4 अभियुक्त चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार 

TAFTISH OF CRIME JAUNPUR NEWS [जौनपुर ] शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के नटौली गांव में चोरी की योजना बना रहे चार चोरों को चोरी करने के औजारों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है संबंधित धारा में चालान भेज दिया गया। क्षेत्र के नटौली गांव के बैरकडीह मार्ग स्थित एक टयूबल पर गुरुवार की भोर में चोरी की योजना बना रहे चोरों को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह व उपनिरीक्षक प्रदुम्न मणि त्रिपाठी ने हमराहियों के साथ दबिश दे कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में ताखा नाम पता बताया ताखा पूरब गांव निवासी 25 वर्षीय रोहित सेठ पुत्र भगवती सेठ,सुरिस गांव निवासी 18 वर्षीय सुंदरम तिवारी पुत्र विश्वजीत तिवारी,व कोरवलिया गांव निवासी 18 वर्षीय गणेश कुमार पुत्र बसन्त लाल,व सीमांत यादव पुत्र अनिल यादव बताया। जिनके पास से मौके पर चोरी करने के औजार एक हथौड़ी, एक पेचकस,छीनी, लोहे की राड तीन चोरी की मोबाइल बरामद हुआ। पकड़े गए चोरों पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया।

  • रिपोर्ट – मोहम्मद कासिम 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version