Home क्राइम भगवान श्रीराम पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला युवक धराया

भगवान श्रीराम पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला युवक धराया

0
भगवान श्रीराम पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला युवक धराया

खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भगवान श्रीराम के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले युवक को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत मिलने के बाद की गई। प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय ने बताया कि साकिब पुत्र मोहम्मद मकबूल, निवासी सेठूआपारा थाना खुटहन, जनपद जौनपुर द्वारा भगवान श्रीराम के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, जिसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था। यह पोस्ट हिंदू धर्म के अनुयायियों की आस्था को ठेस पहुँचाने वाली थी। शिकायत मिलते ही त्वरित संज्ञान लेते हुए पोस्टकर्ता की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version