Home आईपीसी मूल अधिकार संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने सभी वर्गों की आयु सीमा समान...

मूल अधिकार संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने सभी वर्गों की आयु सीमा समान करने की मांग

मूल अधिकार संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने सभी वर्गों की आयु सीमा समान करने की मांग

जौनपुर। मूल अधिकार संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी जौनपुर को एक ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि सरकारी सेवाओं एवं उच्च शिक्षा संस्थान में प्रवेश के लिए सभी विद्यार्थियों की उम्र सीमा समान की जाए।


ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए अभियान के संयोजक चंद्रमणि पांडे ने कहा कि संविधान में सभी नागरिकों को समान अवसर का अधिकार प्राप्त हुआ है। ऐसे में ओबीसी एवं सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की आयु सीमा कम करके इस अधिकार से वंचित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने राज्य के अंदर खाली बहुत सारे पदों को भरने की घोषणा की है। हमारी मांग है कि इन सभी रिक्तियों के संदर्भ में अधिसूचना जारी करने से पहले इस भेदभाव पूर्ण कानून में सुधार करके ओबीसी एवं सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की आयु सीमा बढ़ाकर अन्य वर्गों के बराबर की जाए। इस अवसर पर अतुल कुमार शर्मा, योगेश द्विवेदी अधिवक्ता, यशवंत कुमार गुप्ता, राम नगीना यादव, सुशील कुमार शुक्ल एवं अतुल शुक्ल आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version