Home क्राइम जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर को लगी गोली

जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर को लगी गोली

जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर को लगी गोली

जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर को लगी गोली खुटहन, सरपतहा व शांहगज की संयुक्त पुलिस टीम के साथ बीती रात हुई मुठभेड़ में दो बदमाश (पशु तस्कर)  गिरफ्तार घायल, कब्जे से तमंचा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद।जिले में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए  चलाये जा अभियान के क्रम मेंबीती रात्रि में लगभग 1.05 बजे थाना सरपतहा की तरफ से एक मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स काफी तेजी से जा रही थी जिसे रोका गया तो मोटर साइकिल सवार पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगे। जिसकी सूचना कन्ट्रोल रुम को दी गई। इस सूचना पर थानाध्यक्ष खुटहन, शाहगंज व सरपतहा की पुलिस मुठभेड़ में बाइक सवार को रोकने का प्रयास करने लगी। बाइक सवारों द्वारा पुलिस टीम की गाड़ी को हिट करते हुए गाड़ी आगे भगाने लगे और गिर गये। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। ग्राम सेवईनाला पुलिया के पास के पास आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गयी फायरिंग से इरफान उर्फ किन्नी व आजाद घायल हुए, इनके पास दो देशी तमन्चा .315 बोर,  मय दो खोखा कारतूस व दो मिस करातूस 315 बोर तथा एक मोटर साईकिल एचएफ डिलक्स बरामद हुई। घायल बदमाशों को जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज हेतु अस्पताल भेजा। नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण व अपराधिक इतिहास-

1.इरफान उर्फ किन्नी पुत्र कल्लू उर्फ शेर अली निवासी बहरौली थाना लंभुआ जनपद सुल्तानपुर।*
1.मु0अ0स0-281/2024 धारा 109(1) बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुटहन जौनपुर।

2. आजाद पुत्र जहूर निवासी बघवारा माटीयारा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर।*
1.मु0अ0सं0-302/2023 धारा-279/337/338 भदावि थाना सरपतहा जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-288/2022 धारा-323/504/506 भादवि थाना सरपतहा जौनपुर।
3.मु0अ0स0-281/2024 धारा-109(1) बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुटहन ।

Exit mobile version