Wednesday, January 15, 2025
Homeक्राइमएंटी करप्शन टीम ने पालिका परिषद.जौनपुर, के बाबू को रुपयों के साथ...

एंटी करप्शन टीम ने पालिका परिषद.जौनपुर, के बाबू को रुपयों के साथ किया गिरफ्तार

एंटी करप्शन टीम ने नगर पालिका परिषद जौनपुर के बाबू को रुपयों के साथ किया गिरफ्तार

जौनपुर । कोतवालों थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद जौनपुर के दो बाबुओ को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें अकाउंटेंट टी एन सिंह के साथ शनि वाल्मीकि बाबू भी शामिल है ।

मिली जानकारी के मुताविक रमेश अग्रहरि ठेकेदार ने टी एन सिंह को 165000 रुपया दिया था इस क्रम में घंटे भर से एंटी करप्शन टीम नगर पालिका के इर्द-गिर्द टहल रही थी जैसे ही बाबू को पैसा दिया गया मौके पर मौजूद टीम ने रंगे हाथ उक्त कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गौरतलब हो कि सनी वाल्मीकि को टी एन सिंह ने पैसा गिनने के लिए दिया था कहावत है की गेहूं के साथ घुन भी पीस जाता है वही हुआ मुफ्त में शनि बाल्मिकी भी फंस गया जबकि उसका घूस लेने देने का कोई मतलब ही नहीं था चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है !

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments