Home न्यूज़ ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा अग्रहरि ने छात्राओं को दी मेकअप ट्रेंनिंग

ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा अग्रहरि ने छात्राओं को दी मेकअप ट्रेंनिंग

0
  • वरिष्ठ महिला लोकसेवकों के रूप में राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नूर तलअत और प्राथमिक विद्यालय सेंट थॉमस रोड की पूर्व प्रधानाचार्य ललिता मिश्रा हुई सम्मानित


शाहगंज जौनपुर, की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने शनिवार को वरिष्ठ महिला लोकसेवकों का सम्मान किया । संस्था की ओर से राजकीय महिला महाविद्यालय में मेकअप ट्रेनिंग वर्कशॉप भी आयोजित की गई, जिसमें ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा अग्रहरि ने छात्राओं को जरूरी टिप्स दिए ।

9 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित जेसी सप्ताह के छठवें दिन संस्था ने वरिष्ठ महिला लोकसेवकों के रूप में राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नूर तलअत और प्राथमिक विद्यालय सेंट थॉमस रोड की पूर्व प्रधानाचार्य ललिता मिश्रा को सम्मानित किया । दोनों वरिष्ठ महिलाओं को स्मृति चिह्न देकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर महाविद्यालय में छात्राओं को ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा अग्रहरि ने ब्यूटी टिप्स दिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया । छात्राओं को सौंदर्य से संबंधित अभ्यास कराने के दौरान उन्होंने कहा कि सौंदर्य का बाजार तेजी से फल फूल रहा है और यह महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का बड़ा जरिया बनकर उभरा है । उन्होंने कहा कि इसे सीखकर अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है ।

मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर नूर तलअत ने संस्था का देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्राओं को नई ऊर्जा मिलती है । विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर ललिता मिश्रा ने संस्था के कार्यों की सराहना की कार्यक्रम संयोजक देवी प्रसाद चौरसिया मंटू ने आभार ज्ञापित किया । संचालन हिमांशु गुप्ता ने किया ।

इस मौके पर महाविद्यालय के प्रो. मोती चंद यादव, प्रो. संजय कुमार, डॉ. आनन्द कुमार सिंह, डॉ. विजय प्रकाश सिंह, प्रो. रमेश चंद्र, डॉ. सर्वजीत सिंह, डॉ. अमृता बरनवाल, प्रो. शिवाजी सिंह, प्रो. अजय कुमार शुक्ला समेत जेसी वीक चेयरमैन संदीप यादव, डॉक्टर अनामिका मिश्रा, दीपक सिंह, आशीष सोनी, रुचि, काजल आदि मौजूद रहे ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version