Home न्यूज़ आम आदमी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई भीमराव...

आम आदमी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई भीमराव अंबेडकर जयंती

0
आम आदमी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई भीमराव अंबेडकर जयंती
आम आदमी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई भीमराव अंबेडकर जयंती

जौनपुर! भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर आम आदमी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर धूमधाम से जयंती मनाई गई। इसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्री कचहरी होते हुए दीवानी कचहरी तिराहा स्थित अंबेडकर पार्क पहुंची। जहां कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा बाबा साहब अमर रहे भारत का संविधान जिंदाबाद जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा आज नारे लगाए इस अवसर पर पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ० अनुराग मिश्र ने कहा कि आम आदमी पार्टी की जहां भी सरकार रही है पार्टी ने बाबा साहब के सपनों को साकार करने का काम किया है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कहते थे की शिक्षा शेरनी का वह दूध है जिसे जो पियेगा वही दहाड़ेगा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहब के इसी मूल मंत्र को पकड़ा और दिल्ली और पंजाब में शिक्षा एवं स्वास्थ्य को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया। दिल्ली में जब से भाजपा की सरकार आई है उसने एक बार फिर से शिक्षा को शिक्षा माफियाओं के हाथ गिरवी रख दिया है दिल्ली में निजी स्कूलों में बेतहाशा फीस की वृद्धि की जा रही है। जिला अध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माता है जिन्होंने समाज में गैर बराबरी को खत्म करने के लिए आजीवन संघर्ष किया और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बने।, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश अस्थाना ने कहा कि “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।


यही बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का मंत्र था , जो आज भी हर पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक है।
उनका जीवन संघर्ष, साहस और समानता का प्रतीक है। बाबासाहेब ने हमें केवल संविधान नहीं दिया, बल्कि एक ऐसा समाज गढ़ने का स्वप्न दिखाया जिसमें हर व्यक्ति को समान अधिकार, स्वतंत्रता और गरिमा से जीने का हक मिले। आइये हम सब मिलकर बाबासाहेब के विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें। पार्टी के वरिष्ठ साथी एवं जिला उपाध्यक्षविजय सिंह बागी ने कहा कि आज बाबा साहब को सच्चे मन से श्रद्धा सुमन यदि अर्पित करना है तो हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने में अपना सब कुछ न्योछावर कर देंगे तथा भारत के 140 करोड लोगों को इंसानियत और भाईचारे के सूत्र में बंधेंगे। बाबा साहब के जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर प्रयागराज में जिस तरह से गेहूं के बोझ में एक दलित जाति के युवक को जलाया गया वह बेहद शर्मनाक है। आम आदमी पार्टी इसकी कड़े शब्दों में इसकी निंदा करती है। कार्यक्रम में प्रदीप मिश्र, शत्रुघ्न सिंह सोनू, हिन्छ नारायण तिवारी, सोम कुमार वर्मा, बबलू गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version