Home उत्तर प्रदेश जौनपुर Jaunpur Mahotsav के तीसरे दिन बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम पर कब्ज़ा  

Jaunpur Mahotsav के तीसरे दिन बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम पर कब्ज़ा  

JAUNPUR MAHOTSAV

JAUNPUR MAHOTSAV KE TEESARE DIN : जौनपुर महोत्सव में तीसरे दिन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा हमारा आगंन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा कई परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के प्रेरणादायी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को 15 ट्राईसाईकिल व 100 दिव्यांगो को किट मुख्य अतिथि मा. राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव के हाथो वितरित किया गया। दिव्यांगजन के चेहरे ट्राई साइकिल व किट पाकर खिल उठे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल व जिला दिव्यांगजन अधिकारी दिव्या शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया।

jaunapur mahotsav ke teesare din जनपद स्तरीय विज्ञान एंव माडल प्रदर्शनीय में आज विकास खण्ड शाहगंज, सुईथाकला, रामपुर, खुटहन, महाराजगंज, करंजाकला, रामनगर आदि ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षको व छात्र छात्राएं द्वारा आकर्षक टीएलएम प्रदर्शित किया गया जो कि सभी को खूब आकर्षित किया। राज्य मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों व टीएलएम प्रदर्शित करने वालों की सराहना की और दिव्यांगजन को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर निपुण लक्ष्य पूर्ण करने वाले विधालयों, शिक्षक संकुल, व बच्चों को सम्मानित किया गया। संचालन नुपुर श्रीवास्तव, राम दुलार यादव व प्रीति श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी प्राजक्ता त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, सहित उक्त ब्लाको के शिक्षक छात्र-छात्राएं व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version