Sunday, December 22, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाविधायक सांसद को पुरानी पेंशन,शिक्षकों को वंचित सरकार का दोहरा चरित्र

विधायक सांसद को पुरानी पेंशन,शिक्षकों को वंचित सरकार का दोहरा चरित्र

JAUNPUR NEWS जौनपुर। विधायक सांसद को पुरानी पेंशन शिक्षकों और कर्मचारियों को वंचित करना सरकार का दोहरा चरित्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर मंगलवार को दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। ज्ञापन में कार्यवाही करने के लिए 10 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया गया था जिस पर कोई संतोषजनक समाधान नहीं हुआ। इससे समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों में नाराजगी व्याप्त है।एनपीएस हेतु दिसंबर में प्राप्त त्रैमासिक अनुदान के अंशदान कटौती एवं राज्यांश विवरण न होने के कारण शिक्षकों एवं कर्मचारियों में बेहद रोष और आक्रोश व्याप्त है।प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए इसे सरकार और अधिकारियों की उदासीनता करार दिया ।प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार और प्रशासन शिक्षकों ,अधिकारियों कर्मचारियों के हितों को लेकर गंभीर नहीं है । श्री सिंह ने कहा कि सरकार और प्रशासन की संवेदनहीनता के चलते शिक्षकों और कर्मचारियों को तमाम कठिनाइयों और समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद तदर्थ शिक्षकों के खाते में अभी तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ।मृतक आश्रितों की नियुक्ति को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बैठक न करने पर भी उन्होंने सवाल खड़े कर दिए ।

उन्होंने सरकार को आगाह किया है कि 31 मार्च तक माँग पूरी नहीं हुई तो व्यापक स्तर पर प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि यदि सरकार बातों को गंभीरता से नहीं लेगी तो लोकसभा चुनाव में ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ सरकार ने शिक्षकों और कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी को छीन कर सब की कमर तोड़ने का काम किया दूसरी तरफ अन्याय,अत्याचार और उत्पीड़न चरम सीमा के पार है ।उन्होंने कहा कि विधायकों और सांसदों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देना, शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के लाभ से वंचित करना सरकार का दोहरा चरित्र है । उन्होंने सरकार को शिक्षकों और कर्मचारियों के हितों की विरोधी बताया।प्रदेश मंत्री अजय प्रकाश सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार में सरकारी कर्मचारी और शिक्षक त्रस्त हैं ।उन्होंने कहा कि सरकार अपने जनप्रतिनिधियों को पुरानी पेंशन देकर और शिक्षकों व कर्मचारी को हाँसिये पर रखकर असंतोष का भाव उत्पन्न कर रही है ।संचालन जिला मंत्री दिनेश चक्रवर्ती ने किया।मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुधाकर सिंह, जयप्रकाश सिंह संगठन मंत्री ,राम प्रकाश सिंह रामू, रणंजय सिंह, राम प्रकाश विश्वकर्मा ,सुरेश कुमार यादव ,चंद्रप्रकाश दुबे सहित तमाम शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments