Home उत्तर प्रदेश जौनपुर खुटहन: गोबरहा गांव के जाँच की तिथि तेरहवीं के चलते परिवर्तित 

खुटहन: गोबरहा गांव के जाँच की तिथि तेरहवीं के चलते परिवर्तित 

0
प्रतीकात्मक तस्वीर

पति के मामा की तेरहवीं के चलते खुटहन ब्लाक के गोबरहा गांव की जाँच की तिथि परिवर्तित 

 
जौनपुर : पति के मामा की तेरहवीं के चलते  जाँच की तिथि परिवर्तित सौरभ गिरी पुत्र पारसनाथ गिरी, निवासी ग्राम पंचायत-गोबरहा, विकास खण्ड-खुटहन  द्वारा ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत-गोबरहा, विकास खण्ड-खुटहन के विरूद्ध जॉच कराये जाने हेतु शपथ-पत्र युक्त शिकायती प्रार्थना-पत्र 11 जून  के क्रम में जिला विकास अधिकारी को प्रारम्भिक जॉच किये जाने हेतु जॉच अधिकारी नामित किया गया है। जिसके क्रम में इस कार्यालय के पत्र द्वारा खण्ड विकास अधिकारी के ग्राम पंचायत-गोबरहा मे ग्राम प्रधान के विरूद्ध शिकायत के संबंध में जॉच हेतु तिथि 08 अक्टूबर  को अपरान्ह् 02.00 बजे निर्धारित की गयी थी।

प्रिन्सी यादव, ग्राम प्रधान-गोबरहा, विकास खण्ड-खुटहन जौनपुर के आवेदन पत्र 07 अक्टूबर 2024 द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके पति के मामा की तेरहवी है, तथा उन्हें पूरे परिवार के साथ उस तेरहवीं में रहना है। 08 अक्टूबर 2024 की तिथि संशोधित करने का अनुरोध किया गया है। तदक्रम में 08 अक्टूबर  को अपरान्ह 02.00 बजे निर्धारित जॉच स्थगित करते हुए अग्रिम संशोधित जॉच की तिथि  जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में15 अक्टूबर अपरान्ह 02.बजे निर्धारित की जाती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version