Home क्राइम JAUNPUR:इंजीनियर दंपति का बेंगलुरु के मकान में,बच्चो के साथ मिला शव

JAUNPUR:इंजीनियर दंपति का बेंगलुरु के मकान में,बच्चो के साथ मिला शव

0
JAUNPUR CRIME NEWS

 JAUNPUR के इंजीनियर दंपति का बेंगलुरु के किराये के मकान में मिला शव :

JAUNPUR CRIMENEWS जौनपुर:अतुल सुभाष और निकिता सिंघानिया के बाद बेंगलुरु से जौनपुर के इंजीनियर दंपति का एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है,कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बार फिर एक  इंजीनियर का उसकी पत्नी समेत दो नाबालिक बच्चों का संदिग्ध परिस्थिति में शव पाया गया वह एक किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे। बेंगलुरु की सदाशिव थाने की पुलिस आत्महत्या बता रही है। परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हुई है,जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

JAUNPUR:इंजीनियर दंपति का बेंगलुरु के मकान में,बच्चो के साथ मिला शव

बेंगलुरु में स्थित मकान इसी रूम में इंजीनियर दंपत्ति और दोनों बच्चो का मिला  शव  

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जौनपुर के इंजीनियर दंपत्ति मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला कमालपुर निवासी शिव प्रसाद ऊमरवैश्य का तीन पुत्रों में दूसरे नंबर का पुत्र अनूप कुमार गुप्ता कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रहकर एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के तौर पर काम करता था। सोमवार की सुबह में बेंगलुरु के एक किराए के मकान में अनूप कुमार गुप्ता (38) उनकी पत्नी राखी उर्फ रिया (35)पुत्री अनुप्रिया (6)पुत्र प्रियांश (3)का शव किराए के घर में एक कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया है। बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक संदेह है कि दंपति ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


मृतक इंजीनियर अनूप की पत्नी  राखी उर्फ रिया की तस्वीर 

फिलहाल आत्महत्या के पीछे का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। परिजनों उक्त घटना को हत्या की आशंका जताई।घटना का पता सोमवार की सुबह तब चला जब घरेलू सहायिका रेशमा काम पर आई, और बार-बार कोशिश करने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर महिला ने दरवाजा ठेला तो दरवाजा खुला हुआ था। जैसे ही घर के अंदर कमरे में जाती है तो देखी है कि पति पत्नी समेत दोनों बच्चों का शव कमरे में पड़ा हुआ था। महिला ने तुरंत इसकी इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी।पुलिस को सूचना दी गई ।मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक दंपति की बेटी अनुप्रिया की फोटो 

जौनपुर के इंजीनियर दंपत्ति अनूप की महीने की सैलरी अच्छी थी 

अनूप के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक थी। परिजनों के अनुसार अनूप का ड्राइवर मूर्ति व रेशमा समेत दो सहायकों को हर महीने ₹15000 का वेतन मिल रहा था। और घर का किराया लगभग तीस हजार रुपए प्रति माह था। उसकी महीने की आय दो लाख रुपए थी, हालांकि सदाशिव नगर पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि अनूप कभी भी आर्थिक तंगी से नहीं थी। वह रविवार को शाम 4:00 बजे अपने बड़े भाई अमित गुप्ता को फोन कर बताया कि सोमवार को 11:00 बजे पांडिचेरी घूमने के लिए परिवार के साथ जा रहा हूं। वह बहुत खुश भी था।उसने ऐसी कोई भी समस्या नहीं बताई।

मृतक दंपति के पुत्र प्रियांश की फोटो :

परिजनों ने  घटना की सीबीआई जांच की मांग की है 

परिजनों में पिता शिव प्रसाद ऊमरवैश्य, माता मंजू देवी व बड़ा भाई अमित कुमार ने अनूप की पत्नी समय दो बच्चों की आत्महत्या को गलत बताते हुए कहा कि अनूप अपने परिवार के साथ कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकता। इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

 मृतक इंजीनियर अनूप की तस्वीर :

शिव प्रसाद ऊमरवैश्य के तीन पुत्रों में अमित, अनूप व आशुतोष था। घटना की जानकारी मिलते ही घर पर लोगों के आने जाने का सिलसिला जारी है। परिजन घटना की जानकारी मिलते ही बेंगलुरु के लिए निकल चुके हैं। अनुप की शादी फरवरी 2017 में प्रयागराज में हुई थी।12 अक्टूबर को बेटी अनुप्रिया बेटा प्रियांश का जन्म दिन परिजनों ने जन्म दिन मनाया गया था। पत्नी रिया नौकरी कर रही थी लेकिन दो साल पहले बेटे की देखभाल के लिए नौकरी को त्याग दी थी। TAFTISH OF CRIME JAUNPUR

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version