Wednesday, January 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरमनरेगा के डोंगल को ग्राम पंचायत को हस्तांतरित करने की फिर उठी मांग ...

मनरेगा के डोंगल को ग्राम पंचायत को हस्तांतरित करने की फिर उठी मांग   

उतरप्रदेश  ग्राम पंचायत अधिकारी संघ की प्रांतीय बैठक संपन्न

  • संघ की एकता एवं संघर्ष से सफलता के नए प्रतिमान बनाएंगेः डॉ प्रदीप सिंह

जौनपुर l UP ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को लखनऊ में डिप्लोमा इंजीनियर संघ के परिषद भवन सभागार में संपन्न हुयी। बैठक में पूरे प्रदेश से 50 से अधिक जनपदों के पदाधिकारियों ने सहभागिता किया। बैठक में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा एवं उपाध्यक्ष डॉ राजेश सिंह तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत के प्रदेश महामंत्री कमल किशोर शुक्ल ने भी प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़े :  JAUNPUR:ग्राम प्रधान के प्रशासनिक अधिकार पर लगी रोक   

बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने वर्तमान मे शासन के समक्ष लंबित विभिन्न मांगों यथा शैक्षणिक योग्यता स्नातक करने,ग्रेड पे बढ़ाने, मनरेगा के डोंगल को ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने, ई ग्राम स्वराज के डोंगल प्रणाली में आ रही जटिल तकनीकी एवं व्यवहारिक समस्याओं के निदान करने, निराश्रित गौ सेवा केंद्रों तथा ग्रामीण आवास योजना में सचिव के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों की भूमिकाओं के उत्तरदायित्व निर्धारित करने, प्रदेश स्तरीय सचिवों की अनंतिम त्रुटिपूर्ण ज्येष्ठता सूची को शुद्ध करने, अगली विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक कराने, पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली सहित विभिन्न मुद्दों पर उपस्थित पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर अपनी बात रखी तथा प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हुए पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि ग्राम पंचायत अधिकारी संघ का इतिहास अनवरत संघर्षों का रहा है हम अपनी संगठित एकता एवं लंबे संघर्ष से भविष्य में अपेक्षित परिणाम प्राप्त करेंगे।

मनरेगा के डोंगल को ग्राम पंचायत को हस्तांतरित करने की उठी मांग

संघ के प्रदेश महामंत्री नागेंद्र प्रताप कुशवाहा ने प्रदेश के साथियों का स्वागत करते हुए सभी से अपील किया कि आप दृढ़ संकल्पित होकर तन,मन एवं धन से संघ का साथ दें तथा जनपद में सरकार द्वारा दिए गए उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें आपकी उचित न्याय पूर्ण मांगे जरूर पूरी होंगी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत संघ के प्रदेश महामंत्री कमल किशोर शुक्ल ने 01अगस्त 2016 के अधूरे शासनादेश पर उचित निर्णय लेते हुए विकास खंडो पर पंचायत विभाग के अधिकारियों के लिए आवश्यक सुविधाएं सरकार से मुहैया कराने की अपील किया।

यह भी पढ़े : NREGA अमृत सरोवर घोटाले में फसेंगे जौनपुर के सैकड़ोअधिकारी,जाँच शुरू   

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने ग्राम प्रधानों के समक्ष वर्तमान में आ रही विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रदेश स्तर पर पंचायती राज एवं ग्राम प्रधान संगठन का संयुक्त महाधिवेशन कराने का प्रस्ताव रखा। प्रांतीय बैठक में आदित्य कुमार शुक्ल,प्रशांत पोरवाल, जितेंद्र गंगवार, सुनील कुमार वर्मा, राघवेंद्र सिंह, संरक्षक ओंकार नाथ दुबे, अरुणेश पाल, सुरेंद्र कुमार तिवारी, डॉ आशीष सिंह, चंद्रशेखर सिंह, पुष्पेंद्र चौधरी,ओम प्रकाश प्रजापति, नितेश सिंह चंदेल, सूर्यभानु राय, दीपक श्रीवास्तव,पवन तिवारी, डॉ राकेश कुमार, ललित कुमार, पीयूष दुबे, बृजेश सिंह, सुशील कुमार त्रिपाठी, प्रेम लाल यादव, मनोज कुमार दुबे, विवेक कुमार,परमानंद गंगवार, संजय सिंह, पवन पांडेय, डॉ दयाराम पटेल, अक्षय प्रताप सिंह,शिवम पाठक, योगेश चौबे, दिनेश कुमार सिंह,गंगाराम गुप्ता, मित्र सेन यादव,राहुल, हंसपाल चौधरी,दीवान सिंह,अमीन खां,संदेश कुमार,नकुल धामा, आशीष कुमार मिश्रा, अतुल कुमार,योगेंद्र सिंह कुशवाहा, क्षितिज चौधरी, करन सिंह,वीरेंद्र बरौदिया, रामकिशोर,सुशील मलिक, रामकुमार चौधरी,नीरज यादव,जितेंद्र सिंह आदि सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन बिजनौर के जिला अध्यक्ष डॉ कुलदीप राजपूत ने किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments