Home न्यूज़ शाहगंज की मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज, सुरक्षा को...

शाहगंज की मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज, सुरक्षा को लेकर मुस्तैद पुलिस

0
शाहगंज की मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज, सुरक्षा को लेकर मुस्तैद पुलिस

[ शाहगंज जौनपुर ] शाहगंज में ईद उल फितर का त्योहार जोशो खरोश के साथ मनाया गया । लोगों ने सुबह मस्जिद में ईद की नमाज अदा की । एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी । एक दूसरे से मिलने के लिए लोग घरों पर भी गये, जहां सेवईं और पकवानों का दौर चला ।

शाहगंज में गुरुवार को ईद की सुबह पुरानी सब्जी मंडी स्थित बड़ी मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई । बड़ी तादाद में लोगों ने नमाज अदा और मुल्क में अमन चैन की दुआ की । नमाज के बाद सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा । सभी ने एक दूसरे को गले लगकर मुबारकबाद दी ।

बड़ी मस्जिद स्थित मदरसा बदरूल इस्लाम के इमाम मौलाना सालिम नाजिम ने कहा कि ईद का त्योहार खुशहाली, यकजहती और आपसी भाईचारे का संदेश देने वाला त्योहार है । इस त्योहार के जरिए अमन चैन का पैगाम पूरे देश में पहुंचाया जाता है । उन्होंने सभी को मुबारकबाद देते हुए मुल्क की तरक्की के लिए एकजुट होने की अपील की ।

शाहगंज की मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज, सुरक्षा को लेकर मुस्तैद पुलिस

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी ने भी बड़ी मस्जिद के बाहर नमाज अदा करके निकल रहे नमाजियों से मुलाकात की और उन्हें मुबारकबाद दी । इस मौके पर सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान और कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय भी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे । सुरक्षा की दृष्टि से नगर में पीएसी भी तैनात रही ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version