Home न्यूज़ आजादी के 76 साल बाद भी कैराडीह गांव का यह मामला नही हुआ...

आजादी के 76 साल बाद भी कैराडीह गांव का यह मामला नही हुआ हल

0
आजादी के 76 साल बाद भी कैराडीह गांव का यह मामला नही हुआ हल

खुटहन (जौनपुर ) आजादी के 76 साल बीत जाने के बाद भी गांव के रोड़ और रास्तों के मामलों का निस्तारण आज तक नहीं हो पाया है, 15 पंचवर्षीय सालों के बीत जाने के बाद भी गांव के प्रधान गांवों के कार्यो को पूरा नही कर पाएं है। लगातार विकास के वादे किये जाते रहे हैं। ऐसा ही एक रास्ते का मामला सोशल मीडिया पर वायरल है ये मामला खुटहन थाना क्षेत्र के कैराडीह गांव का है, जहां बीते लगभग 22 वर्षों से रास्ते को बनवाने के लिए जरूरतमंदों के द्वारा तहसील प्रशासन (राजस्व विभाग) को अवगत कराते रहे हैं लेकिन आज तक मामले का निस्तारण नहीं हो पाया है। जिसके संबंध में तहसील प्रशासन को कई बार तारीख देकर पैमाइश के लिए कहा गया लेकिन आज तक पैमाइश नहीं हो पाई।

यदि ग्राम प्रधान रास्ते को बनवाना चाहे तो वो भी बनवा नही सकता, क्योंकि कब्जेदार रास्ता बनने नही दे रहे है। जिसकी वजह से रास्ता बन नहीं पा रहा है। गांव के ही अमूल्य यादव पुत्र देवानंद यादव के द्वारा एक बार फिर मुख्यमंत्री पोर्टल पर पैमाइस के लिए शिकायत की गई है अब देखना यह है कि जो मुख्यमंत्री पोर्टल पर सही रिपोर्ट लगाने का दावा जिलाधिकारी करते आ रहे हैं उस मुख्यमंत्री पोर्टल पर क्या रिपोर्ट लगाई जाती है। वैसे तो मुख्यमंत्री पोर्टल पर फर्जी रिपोर्ट लगाने वालों की लंबी लाइन है, ऐसे में किस तरह का रिपोर्ट प्रेषित किया जाता है यह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

यह भी पढ़े :जौनपुर के सबसे बड़े ऑनलाइन एक्जाम सेंटर का हुआ शुभारंभ

यह भी पढ़े : धान की रोपाई करते समय हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से बालिका झुलसी 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version