Home क्राइम सरायख्वाजा के पाल्हामऊ गांव की घटना में चार  लोग पुलिस हिरासत में 

सरायख्वाजा के पाल्हामऊ गांव की घटना में चार  लोग पुलिस हिरासत में 

सरायख्वाजा के पाल्हामऊ गांव की घटना में चार  लोग पुलिस हिरासत में

पाही पर सो रहे  अधेङ की गोली मारकर हत्या पुलिस जांच में जुटी,पुलिस ने चार को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पाल्हामऊ कला गांव में बुधवार की रात पाही पर सो रहे एक अधेड़  की गोली मारकर हत्या कर दी गई।सुबह जब लोग टहलने के लिए निकले तो मृत पड़े व्यक्ति का शव देखकर लोग सन्न रह गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

पाल्हामऊ कला गांव के निवासी चंद्रभूषण तिवारी 58 वर्ष अपने घर से थोड़ी दूर पर स्थित पाही पर  बुधवार रात भोजन करने के बाद सोने को चला गया। बृहस्पतिवार सुबह जब लोग सो के लिए टहलने निकले तो  लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो चंद्रभूषण बिस्तर पर मृत पड़ा हुआ था और उसके माथे पर एक गोली के निशान थे, लोगों ने चंद्रभूषण को मृत देखकर शोरगुल मचाना शुरू किया और इसकी सूचना परिजनों को दी थोड़ी देर बाद मौके पर परिचय में पहुंचकर देखा तो चंद्रभूषण की मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी  पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी की तलाश में जुट गई।

परिजनों ने बताया की मृतक चंद्रभूषण के दो पुत्र है दोनो की शादी हो चुकी है।बड़ा बेटा पिंटू तिवारी मुम्बई में रहकर कामकाज करता है और छोटा पांडा तिवारी घर पर रहकर पिता के साथ कामकाज में हाथ बताता था बुधवार की रात तक सब कुछ ठीक-ठाक था सुबह अचानक गोलीकांड की सूचना से परिजनों में दहशत का माहौल बन गया है। थाना अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।आरोपी की तलाश की जा रही है।परिजनों द्वारा कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।

Exit mobile version