Home स्वास्थ्य HEALTH & FITNESS महिलाओं के लिये मुफ्त ब्यूटी पार्लर कोर्स की हुई शुरुआत

महिलाओं के लिये मुफ्त ब्यूटी पार्लर कोर्स की हुई शुरुआत

0
महिलाओं के लिये मुफ्त ब्यूटी पार्लर कोर्स की हुई शुरुआत

जौनपुर। महिलाओं के लिये मुफ्त ब्यूटी पार्लर कोर्स की हुई शुरुआत जेसीआई जौनपुर युवा द्वारा अध्यक्ष आकाश केशरवानी की अध्यक्षता में नगर के जेसीज चौराहा स्थित ब्यूटी केयर में महिलाओं के लिये मुफ्त ब्यूटी पार्लर कोर्स की शुरुआत की। इस मौके पर अध्यक्ष आकाश केशरवानी ने बताया कि जेसीआई जौनपुर युवा द्वारा यह कार्यक्रम जरूरतमंद महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए शुरू किया गया जो निरंतर अंतराल पर चलता रहेगा। इस कड़ी में उपस्थित मण्डल जेकॉम चेयरमैन गौरव सेठ ने संस्था द्वारा किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हैं और इस प्रकार के कार्यक्रम को और आगे बढ़ना चाहिए।

इस अवसर पर ब्यूटी केयर की संचालिका और लेडी जेसी चेयरपर्सन आंचल जायसवाल ने बताया कि यह कोर्स एक बैच के लिये 21 दिन का होगा जिसमें महिलाओं को मेकअप कोर्स मुफ्त में सिखाया जायेगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष आबिश इमाम, अवनीश केशरवानी, राहुल प्रजापति, अध्याय संपादिका जूही वर्मा, निदेशक नितेश साहू आदि उपस्थित रहे। सचिव मोहित श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े : पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बन रहे मतगणना स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version