Home क्राइम जौनपुर में जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को कुल्हाड़ी से मारकर...

जौनपुर में जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को कुल्हाड़ी से मारकर किया घायल हुई मौत

0

जौनपुर: महराजगंज  थाना क्षेत्र के उमरी कला गांव के पूर्व प्रधान की जमीनी विवाद में भतीजे ने कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया ।परिजन घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बदलापुर ले गए जहां  डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया।उमरी कला गांव के पूर्व प्रधान जय प्रकाश शर्मा 65 वर्ष का जमीनी विवाद काफी दिन से जमीदार शर्मा से चल रहा था जमीदार शर्मा की मौत हो जाने के बाद उनके पुत्र सुनील शर्मा से विवाद चलने लगा।सुनील शर्मा नसेड़ी है वो अपने पिता का अकेला पुत्र है।

बुधवार को शाम जब सुनील नशा करके घर आया और किसी बात को लेकर अपने चाचा जय प्रकाश शर्मा से तू तू मय मय करने लगा तो जय प्रकाश शर्मा उसको डांटने  लगे उसी डांट से क्षुब्ध होकर सुनील जो उस समय अलाव के लिए लकड़ी काटने जा रहा था उसी कुल्हाड़ी से जय प्रकाश पर वार कर दिया ।चोट लगने पर जय प्रकाश वही गिर गए।आनन फानन में परिजन उनको सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बदलापुर ले गए जहां डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया । जय प्रकाश के परिजनों ने उनके बड़े पुत्र राहुल शर्मा जो मुंबई में रहते है को सूचना दिया और राहुल ने महराजगंज थाने पर सूचना दिए।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर सुनील शर्मा को दबोच लिया और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version