Home क्राइम शाहगंज में अंतर्जनपदीय गौ तस्कर नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार

शाहगंज में अंतर्जनपदीय गौ तस्कर नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार

0
शाहगंज में अंतर्जनपदीय गौ तस्कर नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार

SHAHGANJ CRIME जौनपुर शाहगंज कोतवाली पुलिस ने अंतर्जनपदयीं गौ तस्कर को नशीले पदार्थ  के साथ सोमवार को गिरफ्तार करने का दावा किया प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगंज कोतवाली पुलिस टीम ने  मुखबीर की सूचना के आधार पर सोमवार की  सुबह लगभग 6:00 बजे राजापुर नहर पुलिया के पास से शातिर अंतर जनपदयी गौ तस्कर  तारीक पुत्र इसराइल निवासी अरनौला थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ को नशीला पदार्थ डायजापाम के साथ गिरफ्तार कर बारामदगी के आधार पर थाने पर एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी l


वही दूसरी  तरफ केराकत पुलिस ने एक जिलाबदर अभियुक्त को  गिरफ्तार किया पुलिस के अनुशार  अपराध एवं अपराधियो वांछित/वारंटी के विरूद्ध गिरफ्तारी के अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण मे केराकत पुलिस टीम द्वारा जिला बदर अपराधी राम जानकी सिंह पुत्र रामजीत सिंह निवासी थाना गद्दी (जखिया) थाना केराकत  को गिरफ्तार कर थाना केराकत पर मु0अ0सं0 116/24 धारा 10 गुण्डा अधि0 पंजीकृत कर चालान  न्यायालय  भेजा है । 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version