Saturday, December 21, 2024
Homeक्राइमJAUNPUR:लापता छात्र का शव श्मशान घाट के नाले में मिला,मचा हड़कंप

JAUNPUR:लापता छात्र का शव श्मशान घाट के नाले में मिला,मचा हड़कंप

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

JAUNPUR CRIME खेतासराय (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के मनीकला गाँव निवासी कक्षा-5 के छात्र का शव समीपवर्ती दूसरे गाँव के श्मशान घाट के नाले में जलकुम्भी में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने नामजद आरोपियों की निशानदेही पर छात्र के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र की माँ ने तीन नामजद आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार सूरज बिंद (14 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश बिन्द उर्फ भोनू गाँव के प्राथमिक विद्यालय के कक्षा-5 का छात्र था। 12 मार्च को शाम घर से गाँव निवासी कुलदीप बिन्द की बारात जाने के लिए घर कह कर निकला था। लेकिन दूसरे दिन नहीं लौटा तो पता चला की वह बारात नहीं गया था। तभी से परिजन सूरज बिन्द की खोजबीन कर रहे थे। पुलिस को भी छात्र के गुमशुदगी की सूचना दी गई थीं । पुलिस गाँव में छात्र के साथ देखे गए संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ कर रही थी।

उन्हीं संदिग्ध युवकों की निशानदेही पर शुक्रवार को सूरज बिन्द का शव क्षेत्र के फरीदपुर गाँव के श्मशान घाट के पास नाले में मिट्टी के नीचे दबा कर ऊपर से जलकुम्भी रखकर ढका मिला। शव मिलने से कोहराम मच गया। माँ गुडडी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता ओमप्रकाश बिन्द उर्फ भोनु रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई गए हुए थे। चार भाई बहनों में सूरज सबसे बड़ा था। मृतक सूरज की नंदिनी तथा सीता दो छोटी बहनें व सबसे छोटा भाई आर्यन है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह ने बताया मृतक छात्र सूरज बिन्द की बॉडी आरोपियों की निशानदेही पर रिकवर कर लिया गया है। मृतक छात्र की माता की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कारवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

JAUNPUR :JAUNPUR:हरिहरपुर गांव मे शाट सर्किट से लगी आग,सामान जलकर खाक

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments