Home क्राइम JAUNPUR CRIME फर्जी महिला दरोगा गिरफ्तार

JAUNPUR CRIME फर्जी महिला दरोगा गिरफ्तार

0
JAUNPUR CRIME फर्जी महिला दरोगा गिरफ्तार

Fake woman inspector arrested,JAUNPUR CRIME

JAUNPUR CRIME [ जौनपुर ] मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने यूपी पुलिस विभाग की वर्दी पहनकर फर्जी उप निरीक्षक बनकर घुम रही महिला को गिरफ्तार किया है।यह गिरफ़्तारी महाशिवरात्रि त्यौहार शान्ति व्यवस्था डियूटी यातायात डयूटी के दौरान पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक महिला जो यूपी पुलिस विभाग के उप निरीक्षक की वर्दी पहनकर फर्जी पुलिस बनकर आने जाने वाले रहागीरो पर रोब दिखा रही है की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रामपुर चौकी गाँव जाने वाले रोड पर महिला को रोककर पुछताछ किया गया व पहने हुए वर्दी व चाल ढाल से पुलिस न लगने पर पुछताछ किया गया, तो अपना नाम नूरजहां पुत्री अली शेर खाँ निवासी ग्राम जगदीशपुर पो0 कटरा गुलाब सिंह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ उम्र तकरीबन 50 वर्ष बतायी तथा अपनी गलती की बार बार माफी मागने लगी जिसे नियमानुसार गिरफ्तार कर उचित धाराओ में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-42/25 धारा-205 बी0एन0एस0 थाना-मुंगराबादशाहपुर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version