Home क्राइम JAUNPUR CRIME:पचास ग्राम नशीला पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार

JAUNPUR CRIME:पचास ग्राम नशीला पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार

0
JAUNPUR CRIMEपचास ग्राम नशीला पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार

JAUNPUR CRIME खेतासराय (जौनपुर) अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में रविवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह मय टीम नौली मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक को पुलिस ने दबोच लेने और इसके पास से 50 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद करने की दावा किया है। पुलिस के अनुसार शक के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़े :JauNpur Mahotsav के पहले दिन 600 जोड़ो का विवाह विधि विधान से संपन्न 

पूछताछ में अपना नाम नान्हू उर्फ विजय विश्वकर्मा पुत्र राम समुझ विश्वकर्मा निवासी शेख अशरफपुर थाना खुटहन बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से 50 ग्राम नाज़ायज़ मार्फिन (नशीला पदार्थ) बरामद हुआ जिसको थाने लाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का है। इसके खिलाफ लगभग आधा दर्जन थानों में दर्जनों गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। जनपद के जफराबाद थाना द्वारा गैंगेस्टर की भी कार्यवाही की जा चुकी है।

TAFTISH OF CRIME NEWS JAUNPUR

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version