Home उत्तर प्रदेश जौनपुर JAUNPUR:मेरा वोट मेरी ताकत सेल्फी प्वाइंट बन रहा आकर्षक का केंद्र

JAUNPUR:मेरा वोट मेरी ताकत सेल्फी प्वाइंट बन रहा आकर्षक का केंद्र

JAUNPUR:मेरा वोट मेरी ताकत सेल्फी प्वाइंट बन रहा आकर्षक का केंद्र

आप मुस्कुराइए कि आप मतदाता जागरूकता JAUNPUR सेल्फी प्वाइंट पर है


JAUNPUR NEWS जौनपुर : लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरुक करने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने वोटर सेल्फी प्वाइंट का सदभावना पुल व कलेक्ट्रेट परिसर में विगत दिनों शुभारंभ किया था। जो अब लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र होता जा रहा है, सदभावना पुल पर प्रतिदिन सुबह शाम सैकड़ों लोग घूमने आते हैं तथा गुज़रते है, जब उनकी नज़र उक्त सेल्फी प्वाइंट पर पड़ती है तो उक्त स्थान, से ग़ुज़रने वाला अपने आप को रोक नहीं पाता और सेल्फी ज़रुर लेता है, क्योकि सेल्फी प्वाइंट के पीछे शाही पुल व नदी के पानी का दृश्य बहुत मनमोहक लगता है।

सेल्फी प्वाइंट पर हिन्दी में लिखा है कि “मेरा वोट मेरी ताकत” ‘मतदान तिथि 25 मई अपना वोट ज़रुर करें’।मंगलवार को मतदाता जागरूकता मानव श्रृंखला के बाद हज़ारों लोगों ने उक्त सेल्फी प्वाइंट पर फोटो शूट किया। जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल भी पहुंचे तो उन्होंने भी अपने मोबाइल से कई फोटो खीची, उनके फोटो खीचने की ख़ास बात ये रहीं की उस सेल्फी में दर्जन भर लोग शामिल हो गयें।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने जनपद वासियों से अपील किया कि 25 मई का मतदान कर अपना कर्तव्य व जिम्मेदारी निभाये।

उन्होंने लोगों विशेषकर युवाओं से अपील किया कि इस सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खीच कर अपने फेसबुक, एक्स/ ट्विटर, इंस्ट्राग्राम आदि सोशल मीडिया पर अपलोड कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि आप मुस्कुराइए कि आप मतदाता जागरूकता सेल्फी प्वाइंट पर है, और इसी उत्साह के साथ मुस्कुराते हुए 25 मई को स्वयं मतदान करें और अपने परिवार व अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। #JAUNPUR NEWS

Exit mobile version