Home उत्तर प्रदेश जौनपुर सेंट थॉमस चौराहे पर आए दिन लगता है जाम जिम्मेदारान मौन

सेंट थॉमस चौराहे पर आए दिन लगता है जाम जिम्मेदारान मौन

0
सेंट थॉमस चौराहे पर आए दिन लगता है जाम जिम्मेदारान मौन

[ शाहगंज ] एसडीएम आवास से चंद कदम की दूरी पर स्थित सेंट थॉमस चौराहे पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसमें फॅंस कर राहगीर, स्कूली बच्चे और आम जनता घंटों परेशान होती है। इस बाबत लोगों ने बहुत बार आवाज उठाई मगर उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। आपको अवगत कराते चले कि इसी चौराहे से छ: विद्यालयों के बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं जिनमें से प्राइमरी पाठशाला, पूर्वांचल शिक्षा निकेतन, मीडिल स्कूल,एवं राजकीय महाविद्यालय चौराहे से बिलकुल सटे हुए है।सबसे ज़्यादा जाम की स्थिति उस समय होती है जब सभी विद्यालय की छुट्टी एक साथ होती है यही एक मार्ग है जिससे होकर अन्य स्कूलों के बच्चों नीजि एवं स्कूलों के वाहन से आते और जाते हैं जिससे लोगों को काफी दिक्कत होती है।
इस चौराहे पर पूर्व में कईं भीषण दुर्घटनाएँ भी हो चुकीं है जिसमें लोगों को जानमाल की काफी क्षति भी हुई है। मगर फिर भी इस चौराहे की सुध लेने वाला कोई नहीं है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस चौराहे पर एक गति अवरोधक बनाया जाए जिससे तेज गति से आने जाने वाले वाहन की स्पीड कम हो तथा प्रशासन द्वारा दो कास्टेबल की तैनाती कर दी जाए जिससे जाम न लगने पाए। खासकर उस समय जब सभी विद्यालयों की छुट्टी होती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version