Home उत्तर प्रदेश जौनपुर सड़क जाम से निजात दिलाने में जौनपुर यातायात ब्यवस्था फेल,हांफते रहे राहगीर 

सड़क जाम से निजात दिलाने में जौनपुर यातायात ब्यवस्था फेल,हांफते रहे राहगीर 

सड़क जाम से निजात दिलाने में जौनपुर यातायात ब्यवस्था फेल

UP POLICE EXAM JAUNPUR : जाम की समस्या से लंबे समय से जूझता जौनपुर शहर सुगम सरल यातायात ब्यवस्था को लेकर शनिवार को फेल रही एक हप्ते से यूपी पुलिस परीक्षा की तैयारी को लेकर चल रही जिला प्रशाशन की बैठक और मीटिंग का कोई खास असर ट्रैफिक को लेकर देखने को नहीं मिला पचहटियाँ सिपाह से लेकर पुलिस लाइन तक जनता बेहाल रही एम्बुलेंस के ड्राइवर बेचारे सायरन बजाते रहे मरीज की हालत खराब होती नजर आई ,जिले के जिम्मेदार अधिकारियो की कार्यप्रणाली के चलते पुलिस की परीक्षा से कितने परीक्षार्थी दूर रहे exam नहीं दे सके स्कूल  कालेज की बसे सड़क जाम होने की वजह से छोटे छोटे बच्चो को लेकर सड़क पर रेंगती रही l

वही दोपहर बाद  उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिले के नए तेज  तर्राक जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार माँदड़ ने टी.डी. कॉलेज में बने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे । उन्होंने संचालित सीसीटीवी कैमरा (कंट्रोल रूम) का निरीक्षण किया सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश  दिया  कि परीक्षा को सूचिता पूर्ण नकलविहीन एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए। डीएम साहब ने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। शनिवार को हो रही परीक्षा के दौरान टीडी इन्टर कालेज में सजीव कुमार के स्थान पर नीतीश कुमार नाम का व्यक्ति कक्ष संख्या 18 से परीक्षा देते हुए पकडा़ गया है, जिस पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। पूरी पारदर्शिता के साथा परीक्षा सम्पन्न कराया जाएगा। कोई भी व्यक्ति परीक्षा की सूचिता को प्रभावित करने का प्रयास करेगा तो कडी कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version