Home क्राइम खेतासराय: अवैध असलहे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

खेतासराय: अवैध असलहे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

0
खेतासराय: अवैध असलहे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Khetasarai: Accused arrested with illegal weapons

खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय पुलिस ने शुक्रवार तड़के एक बड़ी सफलता हासिल की। मानीकला हाल्ट के पास से एक अभियुक्त को अवैध देशी तमंचा और ज़िंदा कारतूस के साथ धर दबोचा।

प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सचिन गौतम पुत्र मुन्ना राम निवासी मानीकला, थाना खेतासराय के रूप में हुई है। उसे मुखबिर की सूचना पर रात्रि 1:30 बजे मानीकला हाल्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में भी थाना खेतासराय में तीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वर्ष 2021 और 2025 के आर्म्स एक्ट व आपराधिक धाराएं शामिल हैं। पुलिस टीम ने अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 106/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, हेड कांस्टेबल ईश्वर कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार यादव शामिल रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version