Home क्राइम JAUNPUR CRIME:शांति भंग में10 लोग पाबन्द

JAUNPUR CRIME:शांति भंग में10 लोग पाबन्द

0
JAUNPUR CRIME:शांति भंग में10 लोग पाबन्द
jaunpur crime news

Khetasarai police arrested 10 people for trying to maintain peace,jaunpur crime News

खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु बड़ी कार्रवाई करते हुए शांति भंग की आशंका में कुल 10 लोगों को पाबन्द कर दिया।

खेतासराय प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय ने बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम गयासपुर नोनारी व कस्बा खेतासराय से रोशन लाल, रवि कुमार, खुशबू, साधना, रामसेवक, करमचंद, रेनू, शबनम बानो, महताब आलम एवं गजाला को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। थाने लाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय के साथ उपनिरीक्षक विनोद कुमार तिवारी, मो. तारिक अंसारी तथा मुख्य आरक्षी नफीस अहमद, आरक्षी अंकुश सिंह, महिला आरक्षी बिंदू एवं शुभम त्यागी शामिल रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version