Home न्यूज़ खुटहन के पत्रकार पब्बर दुबे के बड़े भाई का निधन

खुटहन के पत्रकार पब्बर दुबे के बड़े भाई का निधन

0

जौनपुर : खुटहन के  राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार श्री शिवशंकर दुबे (पब्बर) के बड़े भाई हरिशंकर दुबे की बृहस्पतिवार की दोपहर मुम्बई स्थित टाटा हास्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई वे लम्बे समय से कैंसर रोग से पीड़ित चल रहें थे मौत की खबर मिलते ही स्वजन दहाड़े मार रोने लगे  दिन भर लोगों का तांता लगा हरिशंकर दुबे जी मुम्बई में रहकर कारोबार करते थे उनके निधन से क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गयी

 

आवश्यक सूचना :

जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार माँदड़ ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तिम कार्य दिवसों में शासकीय लेन-देन को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय तथा प्राप्तियॉ प्रभावित न हो, वित्तीय नियम संग्रह, अध्याय-5 भाग-2 के प्रस्तर-503 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा जौनपुर, केराकत, मछलीशहर, मड़ियाहूॅ, शाहगंज एवं बदलापुर तथा जनपद कोषागार व समस्त उपकोषागार 31 मार्च 2024 को खुले रहेंगे।भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा जौनपुर जिलाधिकारी/वरिष्ठ कोषाधिकारी जौनपुर के निर्देशानुसार तथा भारतीय स्टेट बैंक, केराकत, मछलीशहर, मड़ियाहॅू, शाहगंज एवं बदलापुर की शाखाएं सम्बन्धित उप कोषाधिकारी के निर्देश पर 31 मार्च 2024 को ट्रान्जेक्शन समाप्त होने पर उपरोक्तानुसार बन्द की जाएगी।

यह भी पढ़े: जौनपुर लोकसभा सदर सीट पर सपा निर्विवाद चेहरे पर लगा सकती हैं दाव

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version