Home न्यूज़ खुटहन :घर के पीछे तीन दर्जन वनसूअर से , सहमा पत्रकार परिवार

खुटहन :घर के पीछे तीन दर्जन वनसूअर से , सहमा पत्रकार परिवार

0

खुटहन (जौनपुर) महीनों पुर्व से ही घर के पीछे रह रहे हैं वनसूअर जिससे पत्रकार के परिवार को वनसूअरो के हमले का भय बना रहता है लवायन गाँव निवासी रिंकू उपाध्याय एक प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार हैं, उनके घर के पीछे बांस व पनवाड़ीे की झाडियाँ हैं जिसमें महीनों पूर्व से वन सूवर मांद बनाकर रह रहे हैं लगभग तीन दर्जन की संख्या में रह रहे वनसूअर हाल ही मैं बच्चों को जन्म दियें हैं।


वनकर्मी सुरेश ने बताया कि बच्चों के जन्म के बाद मादा काफी आक्रामक हो जाती हैं बच्चों के प्रति खतरा महसूस होने पर यह हमला कर बैठते हैं इनका हमला इतना तेज होता है कि हाथ पांव की हड्डी टूट सकती है अगर वार सीने पेट पर हुआ तो जान भी जा सकती है, दर्जनों नन्हे बच्चे टहलते हुए घर के सामने द्वार तक आ जातें हैं परिवार के लोग घर के पीछे बागीचे में आना जाना बंद कर दिए हैं शिकायत होने पर वन विभाग के अधिकारियों ने बताया जल्द वन सूवरों को घर के पीछे से भगा दिया जाएगा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version