Home Politics Loksabha election 2024 BJP प्रत्याशी को कमल,सपा को साइकिल बसपा को हाथी चुनाव चिन्ह आवंटित   

BJP प्रत्याशी को कमल,सपा को साइकिल बसपा को हाथी चुनाव चिन्ह आवंटित   

0
BJP प्रत्याशी को कमल,सपा को साइकिल बसपा को हाथी चुनाव चिन्ह आवंटित   
BJP प्रत्याशी को कमल,सपा को साइकिल बसपा को हाथी चुनाव चिन्ह आवंटित   

जौनपुर l 73-जौनपुर संसदीय क्षेत्र से BJP भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह को कमल, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा को साइकिल, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव को हाथी, समाज विकास क्रांति पार्टी के प्रत्याशी अशोक सिंह को गन्ना किसान ,भागीदारी पार्टी के प्रत्याशी जियालाल प्रजापति को केतली, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के प्रत्याशी निशा पटेल को कटहल, मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी श्री फूलचंद को ऑटो रिक्शा ,85 परिवर्तन समाज पार्टी के प्रत्याशी भारत राम को एयर कंडीशनर, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी राम प्यार को बैटरी टॉर्च, अपना दल कमेरावादी पार्टी के प्रत्याशी शाह आलम को लिफाफा प्रतीक चिन्ह आवंटन हुआ है।निर्दलीय प्रत्याशी कृपा शंकर सी पांडे को गैस सिलेंडर ,निर्दल प्रत्याशी गोविंद लाल को कैंची, निर्दल प्रत्याशी श्रीपति मौर्य को चारपाई ,निर्दल प्रत्याशी सरफराज अहमद को साइकिल पंप का चिन्ह आवंटन हुआ है।

संसदीय क्षेत्र 74- मछलीशहर में बहुजन समाज पार्टी से कृपा शंकर सरोज को हाथी, समाजवादी पार्टी से प्रिया सरोज को साइकिल ,भारतीय जनता पार्टी से भोलानाथ बीपी सरोज को कमल, समाज परिवर्तन पार्टी से उर्मिला को कैंची ,आजाद समाज पार्टी से कमलेश को गैस सिलेंडर, पृथ्वीराज जन शक्ति पार्टी से बृजेश कुमार को अंगूठी ,प्रबुद्धवादी बहुजन मोर्चा से बृजेश कुमार सरोज को केतली, राष्ट्र उदय पार्टी से राजेंद्र प्रसाद को ट्रक ,सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से राममिलन को कटहल, निर्दलीय उम्मीदवार रंग बहादुर को सेब, श्रवण कुमार को सिलाई की मशीन तथा सुभाष का आरी का प्रतीक चिन्ह आवंटन किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version