Home उत्तर प्रदेश MAHA KUMBH ROAD ACCIDENT में 10 श्रद्धालुओं की मौत

MAHA KUMBH ROAD ACCIDENT में 10 श्रद्धालुओं की मौत

0
छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रही बोलेरो का एक्सीडेंट 10 श्रद्धालुओं की मौत
Maha Kumbh Road Accident

छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रही बोलेरो का एक्सीडेंट 10 श्रद्धालुओं की मौत,Maha Kumbh Road Accident

mahakumbh Road Accident प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बीती रात करीब ढाई बजे एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया । हादसे में बोलेरो सवार दो परिवार के दस श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि बस सवार 19 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची प्रयागराज पुलिस ने बड़े पैमाने पर राहत कार्य शुरु कर बोलेरो में फंसे दस लोगों के शवों को निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। उनको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार, प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात संगम नगरी के मेजा थानाक्षेत्र में येे भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। महाकुंभ आ रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और संगम स्नान के बाद काशी दर्शन को जा रही मध्यप्रदेश की बस में आमने-सामने भीषण टक्कर हुई। हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे। बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए महाकुंभ मेला में आ रहे थे।

हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी घायल हुए हैं जो मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं। वे संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया है कि टूरिस्ट बस अपनी साइड से ही जा रही थी। इतने में सामने से तेज गति में आ रही बोलेरो सीधे बस से टकरा गई। बोलेरो में सवार चालक समेत 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।  बस में सवार श्रद्धालु घायल रोडमल ने बताया दुर्घटना के समय बस में सवार ज्यादातर लोग सो रहे थे, अचानक भीषण टक्कर हुई। दुर्घटना के समय मैं जाग रहा था और बस के केबिन में बैठा था। बोलेरो तेज गति में आकर सामने से भिड़ गई।

Maha Kumbh Road Accident में मृत श्रद्धालुओं की पहचान


बोलेरो में सवार छत्तीसगढ़ कोरबा के रहने वाले ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ कुमार सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा, राजू साहू की मौत हो गई। सभी मृतकों की शिनाख्त उनकी जेब में मिले आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से हो सकी। पुलिस ने मृतकों के परिजनं को घटना की जानकारी दे दी है। परिजन छत्तीसगढ़ से रवाना हो चुके हैं। बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ से सीधे प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version