Home क्राइम नगर पंचायत जफराबाद चेयरमैन के पति पर बदसलूकी का आरोप  

नगर पंचायत जफराबाद चेयरमैन के पति पर बदसलूकी का आरोप  

0
नगर पंचायत जफराबाद चेयरमैन के पति पर बदसलूकी का आरोप  

नगर पंचायत जफराबाद बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा,सभासदों ने किया बोर्ड बैठक का बहिष्कार

जौनपुर। नगर पंचायत जफराबाद चेयरमैन के पति पर बदसलूकी का आरोप लगा है दरअसल शनिवार को बोर्ड की बैठक आयोजित होनी थी तभी  बैठक में कुछ सभासदों और ईओ के बीच जमकर बहस शुरू हो गई। जिसके बाद सभासदों ने चेयरमैन पति पर जबरदस्ती बोर्ड की बैठक में आकर बदसलूकी तथा अपशब्द कहने का आरोप लगाया।

नगर पंचायत जफराबाद के दस सभासदों में से पांच सभासद परवेज,दिलशाद,विनोद प्रजापति,सिद्दीका बानो व शमा परवीन ने आरोप लगाया कि बोर्ड बैठक में अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह ने सदस्यों से पिछले कार्य के पुष्टि करने को कहा।जिसका इन सदस्यों ने विरोध किया।जब सभासदों ने विरोध किये तब ईओ ने कहा हम पुष्टि करवा लेंगे।इसके अलावा ऊक्त पांचों सदस्यों ने कहा कि कार्यवाही रजिस्टर में जो बातें सदस्य कहते है उसे बड़े बाबू को लिखना चाहिये।किंतु सफाई सुपरवाइजर वेदप्रकाश से क्यों लिखवाया जा रहा है।

वह सभासदों की बात सही नही लिखते।इन सदस्यों ने कहा कि जब इन बातों को लेकर हंगामा हुआ तो चेयरमैन पति डॉक्टर सरफराज खान बैठक में अन्दर आकर बदसलूकी किये तथा अपशब्दों का इस्तेमाल किये।उसके बाद सभासदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया| तथा सभासदों द्वारा उक्त प्रकरण को लेकर जफराबाद थाने पहुँच कर नगर पंचायत अध्यक्ष पति डॉक्टर सरफराज खान के खिलाफ थाने पर प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही करने की मांग किया है|

उधर इस बारे में  नगर पंचायत जफराबाद चेयरमैन प्रतिनिधि डॉक्टर सरफराज खान ने कहा चेयरमैन उम्मे रहिला की तबियत कुछ खराब थी।जब हंगामा हुआ तब मैं उन्हें बाहर निकालकर घर भिजवा दिया।मेरे द्वारा किसी को अपशब्द नही कहा गया है।उधर ईओ विजय कुमार सिंह ने बोर्ड बैठक में हुए हंगामे के बाद जब उनके मोबाइल फोन पर काल किया गया तो वे फोन नही उठाये।उसके बाद उन्होंने स्विच ऑफ कर दिया।

यह भी पढ़े : BSAजौनपुर के निरीक्षण में 20 शिक्षकों पर गिरी गाज,एक निलंबित वेतन अवरुद्ध


यह भी पढ़े : वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बदलापुर की टीम विजयी  

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version