Home Sucsess story JEE MAIN 2024 की परीक्षा निर्मल ने किया उत्तीर्ण,शिक्षको ने दी बधाई

JEE MAIN 2024 की परीक्षा निर्मल ने किया उत्तीर्ण,शिक्षको ने दी बधाई

JEE MAIN 2024 की परीक्षा निर्मल ने किया उत्तीर्ण,शिक्षको ने दी बधाई
JEE MAIN 2024 की परीक्षा निर्मल ने किया उत्तीर्ण,शिक्षको ने दी बधाई

Nirmal passed JEE MAIN 2024 exam, teachers congratulated

JEE MAIN 2024 JAUNPUR जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम निवासी होनहार निर्मल विश्वकर्मा ने ज्वाइंट इन्ट्रेंस इक्जामिनेशन (जीईई मेन्स 2024) में परीक्षा उत्तीर्ण करके परिवार सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। पिता काशीनाथ विश्वकर्मा जो पेशे से आर्टिकेट हैं, ने बताया कि निर्मल ने 96.14 अंक से परीक्षा उत्तीर्ण किया है जो परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिये गौरव की बात है।

वहीं माता पूरे विश्वकर्मा ने बताया कि निर्मल ने उनका सपना साकार कर दिया है। वहीं यह जानकारी होने पर  विश्वकर्मा के नात, रिश्तेदार, परिचित, शुभचिन्तक आदि ने निर्मल को बधाई देते हुये उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया।

Exit mobile version