Home Politics PDA पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति को न्याय  दिलाने का कार्य कर...

PDA पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति को न्याय  दिलाने का कार्य कर रहा है,शंखलाल मांझी

0
PDA अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय  दिलाने का कार्य कर रहा है,शंखलाल मांझी
PDA अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय  दिलाने का कार्य कर रहा है,शंखलाल मांझी

PDA is working to awaken the society: Shankh Lal Manjhi

  • खेतासराय क्षेत्र के अब्बोपुर में जन चौपाल का हुआ आयोजन

खेतासराय(जौनपुर):- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शंखलाल मांझी ने कहा कि PDA (पिछड़ा, दलित,अल्पसंख्यक) का गठबंधन समाज के उस अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय और अधिकार दिलाने का कार्य कर रहा है, जिसे अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। वह क्षेत्र के अब्बोपुर गांव में आयोजित जनचौपाल को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया, जिसमें स्थानीय जनसमस्याओं पर चर्चा की गई और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र संगठन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। शंखलाल मांझी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर और लोहिया के विचारों को जमीन पर उतारने का काम अब समाजवादी पार्टी कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों की हितैषी बनकर रह गई है।

जन चौपाल से पूर्व अतिथियों का माला पहनाकर भव्य तरीके से स्वागत किया। जनचौपाल में बड़ी जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य, जिला पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष श्याम नारायण बिन्द, विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, विधानसभा सचिव राकेश बिन्द, करमचंद्र यादव (चंदू), पूर्व जिला सचिव रमेश बिन्द, सिराज अहमद, हिसामुद्दीन, अशोक यादव, रामनारायण बिंद समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version