Home क्राइम RANGDARI:जौनपुर में महिला से रंगदारी मांगनें के आरोप में 4 पर मुकदमा 

RANGDARI:जौनपुर में महिला से रंगदारी मांगनें के आरोप में 4 पर मुकदमा 

0
जौनपुर में महिला से रंगदारी मांगनें के आरोप में 4 पर मुकदमा
जौनपुर में महिला से रंगदारी मांगनें के आरोप में 4 पर मुकदमा

RANGDARI JAUNPUR :बदलापुर । कोतवाली पुलिस नें ग्राम भैसौली थाना सरपतहा की निवासी नीतू तिवारी पत्नी विजय तिवारी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ धमका कर गाली गलौज देते हुए रंगदारी मांगनें का केस

दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी  है। पीड़िता नीतू तिवारी ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी से उनका जमीनी विवाद चला आ रहा है । पड़ोसियों ने उनका छप्पर जला दिया था । और मारे पीटे थे। इस सम्बन्ध में वह शिकायती पत्र देने पुलिस अधीक्षक के यहां गयी थी। वहीं पर विपुल सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मेंढ़ा थाना खुटहन ,दीपक  पुत्र अज्ञात  प्रिन्स पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम कुशहा थाना बदलापुर व धर्मेन्द्र पुत्र अज्ञात निवासी बदलापुर मिल गये। बोले कि हम लोग पत्रकार हैं। दबाव बना कर तुम्हारा जला हुआ मकान बनवा देंगे। कुछ खर्चा लगेगा। पूंछने पर खर्च बीस हजार रुपये की मांग किए  झांसे में आकर पीड़िता ने पांच हजार रुपया दे दिया । दोबारा यह लोग पैसा मांगने लगे तो पीड़िता ने  उन सब से पहले घर बनवानें के बाद भुगतान करने को कहा । बदलापुर चौराहे पर कहे कि हम लोगों का सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ा ग्रुप है । पैसा दे दो काम करा देंगे। आरोप है कि पीड़िता ने जब पैसा देने से मना किया तो 24 मार्च को कहें कि अगर पैसा नहीं दोगी तो तुम्हारे पति को जान से मरवा कर फेंक देंगे । आरोप है कि पीड़िता को कमर में घुसा कट्टा दिखा कर कहे कि यदि यह बात किसी से बताई तो परिणाम गंभीर होगा। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रोहित मिश्र ने बताया कि आरोपियों पर RANGDARI सम्बन्धित धारा में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

JAUNPUR NEWS: राजनीतिक दलों को दिए गए करोड़ों रुपये की जांच के लिए, प्रान्त प्रभारी ने लिखी चिट्ठी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version