Home क्राइम प्रेती बाधा दूर करने का झांसा देकर तांत्रिक ने युवती का ठगा जेवर  

प्रेती बाधा दूर करने का झांसा देकर तांत्रिक ने युवती का ठगा जेवर  

0
JAUNPUR NEWS

खेतासराय में तथाकथित तांत्रिक ने युवती को ठगा

खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के मवई गांव मे मंगलवार को एक युवती की प्रेत बाधा दूर करने का झांसा देकर फर्जी तांत्रिक युवती के पहने हुए ज़ेवर झांसा दे कर ठग ले गया। ठगी के बाद युवती के परिजनों ने पुलिस को सूचना देना भी मुनासिब नहीं समझा। जानकारी के अनुसार सोमवार को मवई गांव निवासी रमेश चौहान की पत्नी सरोजा पड़ोस के जीत लाल के घर गई थीं। वहीं बाईक द्वारा एक तांत्रिक के वेश में एक युवक आया बोला की वह तंत्र के माध्यम से प्रेत बाधा दूर कर देता है।

वहीं सरोजा ने अपनी पुत्री सुमन के बीमार होने की बात बताई। जिस पर तांत्रिक ने एक पूजा करने के बाद ठीक करने का दावा किया। मां ठीक होने का आश्वासन मिलने के बाद सुमन को तांत्रिक को लेकर अपने घर आई और सुमन को दिखाया। देखने के बाद तांत्रिक ने सारी दिक्कत युवती के पहने हुए जेवर मे बताते हुए सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के मेहरावा मे मसानी माई की पूजा करने की जरूरत बताई। इस बीच तांत्रिक ने सुमन के कान के जेवर बाली और मंगलसूत्र को उतरवा कर ले लिया तथा पूजा के बाद देने के लिए कहा। इस बीच दोनों लोग मेहरावा जाने के लिए अलग अलग बाईक से चले । रास्ते मे इटौरी बाज़ार मे तांत्रिक ने पूजा सामग्री लेने के बहाने सुमन को एक जगह रोक कर चला गया। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो सुमन और उसके साथ गए पड़ोसी जीतलाल को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। फिर वापस घर आ कर सुमन ने सारी बातें अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने इस मामले मे कोई शिकायत पुलिस से नहीं की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version