Home क्राइम आंख पर पट्टी बांधकर बकरी पालक को चोरों ने की चार पहिया...

आंख पर पट्टी बांधकर बकरी पालक को चोरों ने की चार पहिया वाहन में पिटाई

0

बकरी पालक को रात में उठा ले गये चोर,तीन घंटे कब्जे में रखने के बाद आंख पर पट्टी बांधकर छोड़े, गांव में भय का माहौल ब्याप्त है

(जौनपुर) जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव के पाल बस्ती में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है ,गांव के लोग दहशत मे है, इस गांव के लोग भयभीत है सोमवार की बीती रात जमैथा पोखरा पर निवासी दशमू पाल को बोलेरो सवार 4 लुटेरे अपने चार पहिया वाहन में जबरदस्ती भर कर उठा ले गए एक घंटे बाद गाड़ी में ही पिटाई कर के नई गंज बाजार में छोड़ दिए । अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुटने के बाद डरे सहमे पाल जी घर की ओर चल दिए । रास्ता भूल कर सिपाह कि तरफ चल दिए । जोगियापुर पुल पर पहुंचने के बाद होश आया कचहरी की तरफ जाना है तो पुल से नीचे उतरे और किसी तरह से 4 बजे भोर मेंअपने घर पहुंचे।

पाल जी अपने घर के सामने बैठे थे । रात 12 बजे चार पहिया वाहन उनके घर के सामने से दो बार आयी गयी तीसरी बार में इनको अपनी गाड़ी में भर कर जौनपुर शहर की ओर भागे । दशमू पाल पालने और चराने का कार्य करते है । इनके पास 15 से 20 बकरिया है । सड़क के किनारे घर है । जानकारी के अनुसार 12 बजे रात तक जग ही रहे थे । उसके बाद सोने चले गए ।

लेकिन दशमू पाल अभी सोए नहीं थे । घर के बाहर सो रहे थे इतने में एक बोलेरो आई और उसमें से चार लोग उतरे और पाल को जबरदस्ती गाड़ी में भर कर उठा ले गए गाड़ी में पिटाई भी किए चोटे आई है । जेब में रखे पैसे ले लिए । आंख पर कपड़ा बांधकर उतार दिए । आंख खुली तो ये अपने आपको नई गंज बाजार में पाए । डरे सहमे भोर में चार बजे अपने घर पहुंचे । घर पर भारी भीड़ लग गई । पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी कर चोरों की तलाश में जुट गई है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version