Home क्राइम जौनपुर के दो बदमाश जिला बदर,पुलिस ने घर पर पिटवाया डुगडुगी 

जौनपुर के दो बदमाश जिला बदर,पुलिस ने घर पर पिटवाया डुगडुगी 

0
जौनपुर के दो बदमाश जिला बदर,पुलिस ने घर पर पिटवाया डुगडुगी 

जौनपुर के दो बदमाशो को किया गया जिला बदर ,पुलिस ने घर पर पिटवाया डुगडुगी 

JAUNPUR CRIME : जौनपुर में दो लोगो पर गुंडा एक्ट के तहत हुई कार्यवाही अपर जिला मजिस्ट्रेट भू,रा, के आदेश के अनुपालन में गुंडा एक्ट के तहत अभियुक्त रवि पुत्र दीनानाथ निवासी नाथूपुर थाना जाफराबाद को 06 माह तक जिला बदर के लिए उसके घर पर डुगडुगी पिटवा कर नोटिस तामील करा कर जिला बदर की कार्यवाही की गई।

जौनपुर। धीरज यादव  परमानंद पुर थाना केराकत  06 महीने तक थाना केराकत पर प्रत्येक सोमवार को हाजिरी

वही दूसरी तरफ केराकत थाना क्षेत्र में  अपर जिला मजिस्ट्रेट भू,रा, के आदेश के अनुपालन में गुंडा अधिनियम के तहत अभियुक्त धीरज यादव पुत्र रामदेव यादव उर्फ सितई निवासी परमानंद पुर थाना केराकत  को गुंडा अधिनियम के तहत अगले 06 महीने तक थाना केराकत पर प्रत्येक सोमवार को हाजिरी लगाने तथा अपने क्रिया कलापों से अवगत कराने हेतु गांव वालों के समक्ष मुनादी करवाई गई तथा नोटिस चस्पा किया गया।

यह भी पढ़े :मोदी ने जौनपुर में बच्चे की पेंटिग मगवायी,मंच से  की सराहना 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version