Home Sucsess story UPPSC:जौनपुर की श्वेता सिंह PCS की परीक्षा पास कर बनी एसडीएम,शिक्षको ने...

UPPSC:जौनपुर की श्वेता सिंह PCS की परीक्षा पास कर बनी एसडीएम,शिक्षको ने बधाई दी है 

0
IMAGE SOURCE SOCIAL MEDIA

UPPSC RSULT 2024: जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के जाम गांव निवासी श्वेता सिंह ने यूपीपीएससी की परीक्षा पहले प्रयास में पास कर बनी एसडीएम मंगलवार को उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में स्वेता सिंह ने 11वीं रैंक हासिल किया है।जाम गांव निवासी स्वेता सिंह के पिता सत्य प्रकाश सिंह तिलक धारी सिंह इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हैस्वेता को एसडीएम का पद मिलते ही जिले में ख़ुशी की लहर है l

UPPSC:जौनपुर की श्वेता सिंह PCS की परीक्षा पास कर बनी एसडीएम,शिक्षको ने बधाई दी है 
UPPSC Shweta Singh of Jaunpur

बधाई देने वालो का लगा तांता स्वेता ने यूपीपीएससी की परीक्षा पहले प्रयास में वास करके प्रदेश का मान बढ़ाया है। स्वेता की ग्रेजुएशन की पढ़ाई जौनपुर से हुई है प्रयाग राज में रहकर पीसीएस की तैयारी कर रही थी।

Source

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version