Home क्राइम किराना दुकान में चोरी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार  

किराना दुकान में चोरी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार  

0
किराना दुकान में चोरी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार  

किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

  • नगदी समेत ग्राइन्डर, हेक्सा ब्लेड, सिगरेट, गुटखा आदि बरामद

JAUNPUR CRIME NEWS खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय कस्बा के गुलशन मार्किट में स्थित एक किराना की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर को खेतासराय पुलिस टीम उसके घर से गिरफ्तार की और उसके पास से चोरी किये गए शेष कुछ नगदी चोरी के सामान और घटना में प्रयुक्त औजार बरामद करने का दावा करते हुए घटना का खुलासा किया है।

थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया की शनिवार को मुखबीर की जरिये सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाला शातिर अपने घर मौजूद हैं हरक्क्त में थानाध्यक्ष ने उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक, मोहम्मद तारिक अंसारी, हेड कांस्टेबल संजय चौधरी व कांस्टेबल रंजीत कुमार यादव के साथ मौके पर पहुँचकर मुखबीर की निशानदेही पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार का नाम अल्तमश पुत्र स्व. मल्लू निवासी सरवरपुर वार्ड मोहल्ला तकिया है। तलाशी के दौरान उसके पास से 9500 रुपये नगद और उसके घर से एक ग्राइन्डर, हेक्सा ब्लेड, 8 पैकेट सिगरेट, 2 पैकेट गुटखा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का चोर है। इसके खिलाफ लाइन बाजार समेत स्थानीय थाना में कई मुकदमें दर्ज है। इसके खिलाफ विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version