Home क्राइम बाइक चोर का विडियो वायरल

बाइक चोर का विडियो वायरल

0
बाइक चोर का विडियो वायरल

Video of bike thief goes viral :

[ खुटहन ] बाइक चोर का विडियो वायरल थाना क्षेत्र के लवायन गांव निवासी युवक दुर्गेश वर्मा बीते रविवार को शाहगंज स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने गया था अस्पताल के सामने बाइक खड़ी कर अंदर चला गया बिमार को देख जब वापस आया तो उक्त स्थान पर बाइक न देख इधर उधर तलाश में जुट गया l

https://taftishofcrime.in/wp-content/uploads/2024/12/बाइक-चोर-का-विडियो-वायरल.mp4

काफी खोजबीन के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो थक हार कर पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को बाइक चोरी होने कि तहरीर दिया है इस बीच चोर का बाइक चुराने का विडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है विडियो के आधार पर पुलिस चोर की पहचान करने में जुटी हुई है l

  यह भी पढ़े : #JAUNPURजल्द अपलोड होगा प्रायोगिक परीक्षा के अंक

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version