Home न्यूज़ युवा नेता मनीष सिंह ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

युवा नेता मनीष सिंह ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
युवा नेता मनीष सिंह ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

मुख्य अतिथि मनीष सिंह ने दर्शकों को छक्का गेंद कैच करने पर 500रु का दिया नगद पुरस्कार

JAUNPUR NEWS शाहगंज में श्रीराम लीला मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि युवा समाज सेवी व युवा नेता मनीष सिंह ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सभी क्रिकेट प्रेमियों से भाईचारा के साथ खेलने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलजुल कर वह भाई चारे के साथ खेलना है।

इस प्रतियोगिता में ग्रामीणों ने क्रिकेट का जमकर लुफ्त उठाया। मुख्य अतिथि मनीष सिंह ने दर्शकों को छक्का गेंद कैच करने पर 500रु का नगद पुरस्कार दिया। द स्टार क्लब शाहगंज द्वारा हर वर्ष क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर दराज की टीम हिस्सा लेती है और हार जीत के लिए दम खम दिखाती है।

इस क्रिकेट प्रतियोगियों इस प्रतियोगिता के जीतने पर विजेता टीम को 21000 रुपए नगद पुरस्कार तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹15000 रु का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राम लीला समिति के अध्यक्ष संदीप जयसवाल ,पूर्व रामलीला समिति अध्यक्ष श्री श्याम जी गुप्ता , आदि उद्घाटन के समय मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान संयोजक विवेक गुप्ता ने सभी अतिथियों सहित सभी दर्शकों का भी बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

  • MOHAMMAD KASIM

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version