Home न्यूज़ शिक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल वाहक कार्य से राजकीय शिक्षक संघ चाह रहा...

उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल वाहक कार्य से राजकीय शिक्षक संघ चाह रहा है मुक्ति

0
Oplus_131072

JAUNPUR News । जौनपुर में राजकीय शिक्षक संघ का जिला विद्यालय निरीक्षक को आज उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल वाहक कार्य से राजकीय शिक्षक जौनपुर को मुक्त करने के लिए ज्ञापन दिया है।

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 के दौरान राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार यादव ने अपने पदाधिकारियों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर राकेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल वाहक कार्य से राजकीय शिक्षकों को मुक्त करने की मांग की है।

विनय कुमार यादव ने कहा कि शिक्षकों का मुख्य कार्य शिक्षा प्रदान करना है, न कि उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल का परिवहन करना। इस कार्य को शिक्षकों से करवाने से उनकी शैक्षिक जिम्मेदारियों में विघ्न उत्पन्न होता है और यह उनके कार्यों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से अपील की कि इस कार्य को अन्य कर्मचारियों या संबंधित विभागों के जिम्मे किया जाए, ताकि शिक्षकों को अपनी शैक्षिक दायित्वों को बखूबी निभाने का अवसर मिले।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि राजकीय शिक्षक संघ हमेशा से शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार के मुद्दों पर आवाज उठाता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस संबंध में उचित कदम नहीं उठाए गए, तो संघ को संघर्ष की दिशा में विचार करना पड़ेगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद इस पर विचार करने का आश्वासन दिया और जल्द ही इस पर कार्रवाई करने की बात कही।

इस ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक समुदाय की तरफ से एक सकारात्मक पहल की गई है, जिससे शिक्षकों को उनके शैक्षिक कार्यों में बेहतर तरीके से योगदान देने का मौका मिल सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version